कमल पटेल द्वारा की गई अभद्रता को लेकर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन| EMS TV 19-May-2023 प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक जून के साथ की गई अभद्रता को लेकर पार्टी के लोगों में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है जिसको लेकर जबलपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कृषि मंत्री अपने किए हुए इस कृत्य पर क्षमा नहीं मांगते हैं तो आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेगा। जबलपुर के संजीवनी नगर थाना अंतर्गत गुलौआ पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आए लोगों पर आधा दर्जन बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. पार्क में रोज की तरह क्षेत्रीय महिला पुरुष मॉर्निंग वॉक के लिए आए हुए थे लेकिन पार्क में बैठे बदमाशों ने युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. नशे में चूर बदमाशों की इस बदतमीजी का जब विरोध किया गया तब बदमाशों ने तलवार निकाल ली और लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया भोपाल के रानी दुलैया बाई कॉलेज में पढ़ने वाली बी ए एम एस छात्रा डॉक्टर प्रेरित अहिरवार के संबंध में संचनालय मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक शिकायत नंबर 610 भोपाल में 21 जुलाई 2022 को बीएएमएस प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक की प्रेरित अहिरवार की अंकसूची और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और सत्यापन संबंधित शिकायत की गई थी। इस पूरे मामले में कार्य परिषद द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में एक सूचना पत्र जारी किया जाए और परीक्षा परिणाम निरस्त किया जाए। जबलपुर पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी द्वारा ऑपरेशन शिकंजा जारी है जिसमें रोज ही जुआ सट्टा खिलाने वाले लोग सहित अवैध शराब की बिक्री करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ा रहे हैं गोरखपुर के कुम्हार मुहल्ला में लंबे समय से कैलाश और सुभाष चक्रवर्ती अपने घर में सट्टा संचालित कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने आज दबिश देकर सीधी कार्रवाई की। इस दौरान चार आरोपियों को दबोचा गया जिनके कब्जे से करीब 6 हजार रुपये मोबाइल आदि जब्त किए गए है। #jabalpurmadhyapradesh #medicalnews #madhyapradeshnews #KAMALPATEL