जबलपुर: व्यक्ति की बीमारी के चलते उपचार के दौरान मौत गरीब नवाज कमेटी ने किया अंतिम संस्कार| EMS TV Save 34 views 16 May 2023 #jabalpurmadhyapradesh #jabalpurcrime #mpnews जबलपुर: व्यक्ति की बीमारी के चलते उपचार के दौरान मौत गरीब नवाज कमेटी ने किया अंतिम संस्कार| EMS TV जबलपुर गरीब नवाज कमिटी के द्वारा मानवता की एक बार फिर मिशाल पेश की है जहाँ कटंगी झोपड़ पट्टी में बिहार से आकार शहर में मजदूरी करने वाले मोहम्मद शरीफ की बीमारी के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई वही वृद्ध का शहर में कोई न होने के चलते जब इसकी सूचना गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को लगी तो वह मौके पर पहुँचे और बिहार में रहने वाले परिजनों से संपर्क किया वही घर की स्थिति अच्छी न होने के चलते परिजनों ने आने में असमर्थता जताई जिसके बाद गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली के द्वारा मृतक मोहम्मद शरीफ का मंडी मदार टेकरी में विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया गया लोगों को सट्टे की लत लगवाकर उन्हें कर्ज के दलदल में धकेलने वाले सटोरिया नरेश ठाकुर के घर को आज पुलिस प्रशासन ने जमींदोज करने की कार्रवाई की। पुलिस प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर कोतवाली थाना अंतर्गत सिंघई कॉलोनी स्थित उसके तीन मंजिला मकान को तोड़ना शुरू किया है। नरेश ने संकरी गलियों में सरकारी जमीन पर आलीशान मकान बना रखा था। प्रशासन के लिए मकान तोड़ने के लिए मशीन ले जा पाना मुश्किल था जिसके बाद मजदूरों की मदद से भवन तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई ।जानकारी के मुताबिक नरेश ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर तीन मंजिला आलीशान मकान बनवाया था। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा उस समय घटित हुआ जब एक खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। पूरे मामले की जानकारी देते हुए भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि कल बुनियादी ट्रेवल्स बस से शादी समारोह में शामिल होने नरसिंहपुर लोग गए हुए थे और लौटते वक्त सेवर के पास टॉयलेट करने के लिए बस चालक द्वारा बस को किनारे रोक दिया गया। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे हनुमानताल निवासी जाहिद और मोहम्मद नसीम की मौके पर ही मौत हो गई बलदेव बाग कस्तूरबा गली नंबर 2 उजार पुरवा मैं उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब यहां स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई आग धीरे-धीरे आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले रही और वहां रखा हुआ सिलेंडर भी फट गया। स्थानीयजनों ने तत्काल ही दमकल विभाग को आगजनी की सूचना दी और स्वयं भी हाथ पर काबू करने का प्रयास करने लगे लेकिन वह सफल ना हो सके क्योंकि आग इतनी तेज धधक रही थी कि उसके पास पहुंचना भी नामुमकिन था। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और पानी की बौछार मारकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लगभग तीन मकान पूरी तरह से जल चुके थे यहां तक कि उनकी गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर राख हो गया था जबलपुर में शारदा चौक गढ़ा क्षेत्र में आज उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक महिला सरस्वति चौबे की उसके पूर्व के किराएदार रामकृष्ण लोधी ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए जिन्होने घर के अंदर जाकर देखा तो महिला मृत हालत में पड़ी रही. घटना की खबर मिलते ही गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. #mpnews #covidnews #hindinews #muslimnews #madhyapradesh #hindistories