Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-May-2023

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार मध्यप्रदेश पुलिस ने सिंगरौली जिले में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 13 युवतियों को रेस्क्यू किया है। यह युवतियां असम नागालैंड उड़ीसा कोलकाता और अन्य राज्यों से लाई गई थीं। स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार की सूचना पर शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की टीम ने बड़े पैमाने पर चल रहे 4 स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान दो स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधि देखने को मिली। पुलिस ने करीब 13 महिलाओं और युवतियों को रेस्क्यू किया है पानी की टंकी से गिरने का VIDEO 10वीं के छात्र की पानी की टंकी से गिरने से मौत पिपरिया में रविवार तड़के 3 बजे 18 वर्षीय 10वीं के छात्र की पानी की टंकी से गिरने से मौत हो गई। डॉक्टर ने शॉर्ट पीएम की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि छात्र का कंधा टूट गया किडनी व वाईटल पार्ट्स डैमेज हो गए थे। छात्र के सिर में खून जम गया था जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरी पानी की टंकी के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। छात्र सीसीटीवी में टंकी पर चढ़ता हुआ दिख रहा है। उसके कुछ समय बाद ही वह टंकी से गिर जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रुकेगा अवैध खनिज परिवहन मध्यप्रदेश में लंबे समय से रेत और खनिज का अवैध उत्खनन चल रहा है। इस बीच राज्य सरकार ने अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए तमाम कोशिश कीं पर नाकाफी रहीं। अब राज्य सरकार अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए कुछ हटकर तैयारी कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार अब अवैध परिवहन को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद लेने जा रही है सैफ अली खान की बहन को 4दिन में दूसरा नोटिस मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने औकाफ-ए-शाही की मुतवल्ली (प्रबंधनकर्ता) सबा सुल्तान के खिलाफ 4 दिन में दूसरा नोटिस जारी किया है। सबा बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बड़ी बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर की ननद हैं। मामला वक्फ बोर्ड के आदेशों की लगातार अवहेलना और भोपाल के हज यात्रियों को मक्का-मदीना स्थित धर्मशालाओं (रुबातों) की सुविधा देने से जुड़ा है। बोर्ड ने नोटिस में उन पर जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने और काम में रुचि नहीं लेने के आरोप लगाए हैं। उन पर ये भी आरोप है कि वे न तो वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण करती हैं और न ही इनसे होने वाली आय में कोई बढ़ोतरी की गई है। भट्‌टी जैसे तप रहे एमपी के शहर मध्यप्रदेश अब भट्‌टी की तरह तप रहा है। राजस्थान-गुजरात से हीट वेव यानी गर्म हवाएं आने से ऐसा हो रहा है। रतलाम में तापमान रिकॉर्ड 45.5 डिग्री तक पहुंच चुका है। पिछले 9 दिनों से रतलाम प्रदेश में सबसे गर्म रहा है। शुक्रवार को यह देश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। शनिवार को भी गर्मी तेवर दिखाएगी।