Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-May-2023

गृह मंत्री ताम्र साहू ने आज अपने निवास में विभाग की बैठक ली बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू डीजीपी अशोक जुनेजा नक्सल ऑपरेशन आईजी ओपी पाल प्रदीप गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे गृह विभाग की बैठक रखी गई थी बजट में हमारे विभाग में जो प्रावधान था थाना चौकी अन्य चीजों के काम को आगे बढ़ाना उस पर चर्चा हुई चार-पांच महीनों में हमने सभी विभागों ने किस तरह से काम किया कितनी उपलब्धियां है और कहां काम करने की जरूरत है उस पर चर्चा हुई होम डिपार्टमेंट जेल अग्निवीर गुप्त वार्ता सभी विभागों की बारीकी से समीक्षा की है और मेरी तभी काम हुए हैं और उसमें क्या बेहतर किया जा सकता है हमने बात की है और कोई नहीं देवी समय-समय पर दिए हत्या चोरी डकैती बलात्कार अर्बन नक्सली मूवमेंट अन्य जो गतिविधियां है की समीक्षा की गई और उसमें समीक्षा करके जो जानकारी अधिकारियों ने दी उसके अनुसार कुछ निर्देश भी दिए गए