Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
12-May-2023

एक्ट्रेस और AAP पार्टी नेता की 13 मई को सगाई तैयारियां शुरू! एक्ट्रेस और AAP पार्टी नेता की 13 मई को सगाई एक्ट्रेस और AAP पार्टी नेता की 13 मई को सगाई एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चड्ढा 13 मई को सगाई करने वाले हैं। खबरों की मानें तो कपल के घर में सगाई की तैयारियां जोरों पर हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो कि कपल की सगाई की तरफ इशारा कर रहा है। चर्चित वीडियो परिणीति के घर का है जिसकी बालकनी में लाइट की लड़ियां लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी इस सेरेमनी में शिरकत करने वाली हैं। हालांकि अभी तक परिणीति-राघव की तरफ से सगाई की खबरों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। अमिताभ को काम करता देख हैरान होते हैं पीयूष मिश्रा एक्टर राइटर और कंपोजर पीयूष मिश्रा ने हाल बताया कि वो अब जिंदगी के उस मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां वो हर पल एक्साइटेड रहते हैं पीयूष ने कहा कि वो इस बारे में अमिताभ बच्चन से पूछना चाहते हैं कि उनका मुकाम आखिर कहा है? क्योंकि उनकी उम्र में कोई दूसरा व्यक्ति इतनी शिद्दत से काम नहीं कर सकता। ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री की टीम से मिले धोनी IPL की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को सम्मानित किया है। धोनी ने पर्सनलाइज्ड चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी उन्हें गिफ्ट की। जिसके कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। गौहर खान ने बेटे को दिया जन्म: गौहर खान मां बन गई हैं। उन्होंने 10 मई को बेटे को जन्म दिया। गौहर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। अनुष्का शर्मा दिया मिर्जा विक्रांत मेसी और मृणाल ठाकुर जैसे सेलेब्रिटीज ने गौहर को मां बनने पर बधाई दी है।