Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
29-Apr-2023

शाहरुख के टेली प्ले से इंस्पायर्ड है वेब सीरीज पंचायत! शाहरुख खान के फेमस टेली प्ले‘उम्मीद’ का एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा का है कि एक्टर जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता स्टारर वेब सीरीज पंचायत 1989 में आए इस टीवी फिल्म से ही इंस्पायर्ड है। कई ट्विटर फैंस इस वीडियो को बेहद खास बता रहे हैं। उनका कहना है कि शो का यह क्लिप उन्हें यंग शाहरुख खान की याद दिला रहा है। यह तब का क्लिप जब किंग खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्टर फीमेल फिल्मफेयर अवार्ड आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड जीतने के बाद आलिया ने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड फंक्शन की फोटो शेयर की हैं। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली रणबीर कपूर और राहा को इस जर्नी में लगातार सपोर्ट करते रहने के लिए शुक्रिया कहा। ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पर निशाना साधा 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पर निशाना साधा है। पूजा ने कहा कि पीटी उषा को महिला पहलवानों के लिए आवाज उठानी चाहिए तो वे उनका विरोध कर रही हैं। पूजा का कहना है कि उन्हें ये देख कर दुख हो रहा है कि देश के टॉप रेसलर न्याय की मांग के लिए सड़क पर उतरें हैं जबकि पीटी उषा जैसी लीजेंड उन्हें ही फटकार लगा रही हैं। आदिपुरुष जल्द ही सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने को तैयार प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष जल्द ही सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने को तैयार है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त माहौल बना हुआ है. सीता नवमी के पावन मौके पर आदिपुरुष के मेकर्स ने जानकी यानी सीता मां के अवतार में कृति सेनन का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर के साथ राम सिया राम की धुन भी सुनाई देती है जिसे सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.