Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
14-Apr-2023

सलमान संग डेटिंग रूमर्स पर पूजा हेगड़े ने तोड़ी चुप्पी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने और सलमान के रिलेशनशिप रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी और इस तरह की खबरों को गलत बताया है।पूजा ने कहा मैं सिंगल हूं मुझे अकेले रहना पसंद है। सलमान खान ने कपिल शर्मा के साथ गाया गाना सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच भाईजान अपनी फिल्म की पूरी टीम के साथ कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन करने पहुंचे जहां उन्होंने कपिल के साथ गाना गाया और डांस भी किया। कॉमेडियन ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जियो स्टूडियो के इवेंट में ग्लैमरस अंदाज में पहुंचे सितारे जियो स्टूडियो ने मुंबई में जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में एक ग्रैंड इवेंट रखा जिसमें कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की। इवेंट में शाहिद कपूर आमिर खान आमिर की बेटी आयरा खान नाना पाटेकर शनाया कपूर श्रद्धा कपूर वरुण धवन टाइगर श्रॉफ मौनी रॉय कृति सेनन नूपुर सेनन भूमि पेडनेकर अनिल कपूर समेत सभी सेलेब्स ग्लैमरस अंदाज में नजर आए। राघव- जस्सी गिल के साथ मस्ती करती दिखीं शहनाज गिल शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह राघव जुयाल और जस्सी गिल के साथ बिल्ली बिल्ली गाने की शूटिंग के दौरान मस्ती करती हुए नजर आईं। वीडियो में तीनों फिल्म के सेट पर दिखाई दे रहे हैं वही बैकग्राउंड में फिल्म का गाना बिल्ली बिल्ली प्ले हो रहा है।