बढ़ती गर्मी के चलते जंगलों और झाड़ियों में आगजनी की घटनाएं अब सामने आनी शुरू हो गई हैं। गढ़ा थाना अंतर्गत स्थित सूपाताल पहाड़ी में पुलिस सूखे पत्तों में अचानक से आग भड़क उठी मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। लेकिन कुछ समय बाद फिर आग भड़क उठी जो धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही थी। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। अफ़्तार का एहतेमाम हुआ- 19वे रोजे के मौके पर बड़ी ओमती स्थित रिफ्टे पर इमाम खां एंड सन्स साइकिल शॉप वालो के निवास पर रोजा अफ़्तार का एहतेमाम किया गया। अफ़्तार के बाद मगरिब की नमाज़ अदा की गई और मुल्के हिंदुस्तान की अमन और शांति के लिए दुआएँ मांगी गई। पश्चिम क्षेत्र विधायक तरुण भनोट ने अपने निवास पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में रोजेदारों सहित शहर की राजनैतिक हस्तियों के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए तिलवारा थाना अंतर्गत देर रात पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही एक न्यू थार चीप को रोका तो भगदड़ मच गई। थार में पुलिस को जानवर के मांस का करीब दो किलो का टुकड़ा सिंगल नाल की बंदूक और कारतूस जब्त किए है जिसका खुलासा जबलपुर पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया जबलपुर के बरगी विधानसभा अंतर्गत क्षेत्र में खरीदी केंद्र ना होने से किसानपरेशान है उन्हें अपने गेहूं को लेकर 15 से 20 किलोमीटर दूर खरीदी केंद्र तक जाना पड़ता है। जबलपुर के कई इलाकों में शराब दुकान क्षेत्र से हटाने को लेकर क्षेत्रीयजन सड़को पर उतर आए है वही क्षेत्रीय जनता के समर्थन में जहाँ सत्तापक्ष के विधायक स्वयं अपनी जनता के समर्थन में खड़े होकर शराब दुकान में तालाबन्दी कर रहे है वही विपक्ष में बैठी कॉंग्रेस के विधायक भी जनता के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे है बर्न कंपनी मैं दुबे परिवार द्वारा चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस में आचार्य प्रदीप महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत की महिमा बताते हुए बताया कि एक दुष्ट से दुष्ट व्यक्ति भी भगवान की शरण अगर ग्रहण करता है तो मोक्ष का अधिकारी हो जाता है