Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Apr-2023

MP में आदिवासियों ने किया बवाल! गर्दन पर‎ रख दी तलवार‎ गाड़ी के कांच फोड़ डाले।‎ सुपरवाइजर की गर्दन पर तलवार रखी बांध का काम रोका MP के नीमच‎ जल संसाधन विभाग 52 करोड़ रुपए‎ से सिंगोली रतनगढ़ के बीच बाणदा‎ गांव के पास पहाड़ियों में बांध निर्माण‎ करवा रहा है। इसका बाणदा व‎ आसपास के आदिवासियों द्वारा पहले‎ लगातार विरोध किया जा रहा है।‎ मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों‎ ने निर्माण स्थल पहुंचकर काम बंद‎ करवा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने‎ ठेकेदार के सुपरवाइजर की गर्दन पर‎ तलवार रख दी। जल संसाधन विभाग‎ के एसडीओ वहां पहुंचे ताे उनकी‎ गाड़ी के कांच फोड़ डाले।‎ इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जारी बुलेटिन में 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके पहले सोमवार को 7 पॉजिटिव पाए गए थे। इस तरह 24 घंटे में 17 पॉजिटिव सामने आ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े मध्यप्रदेश के चयनित शिक्षकों को CM हाउस में नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। भोपाल के स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर गायब मरीज परेशान भोपाल के एक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह पौने 11 बजे तक डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ नहीं पहुंचा। इससे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भड़क गए। उन्होंने मौके से ही सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को मोबाइल पर कॉल की और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री सारंग नरेला विधानसभा में विकास कार्यों का ऑडिट करने निकले थे। इसी दौरान वे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। शताब्दी एक्सप्रेस का एक और नया स्टॉपेज बीना होगा प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलने के बाद अब लंबे समय से शताब्दी एक्सप्रेस (Bhopal Delhi Shatabdi Express) के स्टॉपेज को लेकर हो रही मांग को रेलवे (Indian Railways) ने पूरा कर दिया है. भोपाल से दिल्ली के बीच में चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का एक और नया स्टॉपेज बीना होगा। प्रदेश के कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। राजधानी में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।