Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Apr-2023

शहर मुख्यालय के गौली मोहल्ला में स्थित बैंक ऑफ इण्डिया में गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा बंदूक साफ कर लोड करते समय अचानक गोली चल गई। गोली शटर को छिद्र करते हुये एक केशर सुल्ताना नाम की महिला के दाहिने पैर में लगी। महिला को प्राथमिक उपचार कर रिफर कर दिया गया। बताया गया कि महिला लाड़ली बहना योजना के लिए डीबीटी कराने सुबह 9 बजे बैंक आई थी। बैंक खुली नहीं होने से शटर के पास अन्य महिलाओं के साथ खड़ी थी। विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाले राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी का 44 वा स्थापना दिवस नगर मण्डल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बूथों पर मनाया गया। इस अवसर पर पिछला वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि कांग्रेस को धोखा देने वाले लोग जो अपनी माँ का नही हुआ वो भाजपा पार्टी का क्या होगा टिकट कटने पर पार्टी को नही छोड़ा जाता है। वही उन्होंने विधायक जायसवाल की ओर तंज कसते हुए मैं यमला पगला दीवाना गाना भी गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया गया। हनुमान मंदिरों में भक्तों की पूजा अर्चना करने भीड़ लगने लगी। सुबह 6:30 बजे से श्रीराम मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिन्दु परिषद के द्वारा हनुमान चालीसा का गायन करते हुए हनुमान लला की पालकी निकाली गई। पालकी को भक्तों द्वारा अपने कांधे पर लेकर हनुमान चालीसा का गायन करते हुए पैदल नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया गया। मंदिर समिति द्वारा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चांगोटोला वन विकास निगम के अंतर्गत पादरीगंजसोनखार बीट 1150 में इमारती पेड़ों की तस्करी का खेल जोरो से चल रहा है भारी मात्रा में सैकड़ों सागौन और सतकट्ठा पेड़पौधो की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है जानकारी के अनुसार वन विभाग के जिम्मेदार डिप्टी रेंजरफॉरेस्ट गार्ड (झारिया) की मौजूदगी में ईट भट्टे वालों को तस्करी में मदद की जा रही है परंतु उच्च अधिकारियों के द्वारा अपने कर्मचारियों पर कारवाई ना करते हुए लगभग 80 पेड़ों की लकड़ी की एक ट्रैक्टर ट्रॉली की जब्ती बनाकर पादरीगंज डिपो में रखा गया है सवाल यह उठता है कि 80 पेड़ों की लकड़ी क्या महज एक ट्रॉली निकली तो बाकी लकड़ी आखिरकार कहां गई अपने कर्मचारियों पर मेहरबानी दिखाते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध रूप से तस्करी किए जा चुके सागौन एवं सतकट्ठा ठुठ पर हेमबर लगाया जा रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि अपने अधिकारी और फर्नीचर माफियाओं पर उच्चाधिकारियों की क्या कार्यवाही और क्या कार्यप्रणाली हैं । विभिन्न सामाजिकसांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यो मे अपनी अहम जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करने वाले किरनापुर के सामाजिक कार्यकत्र्ता मंगलप्रसाद रैकवार की माताजी पार्वती बाई रैकवार की द्वितीय पुण्यतिथि पर बड़ी संख्या मे लोगों ने समाधि स्थल पर पहुंचकर अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किये।इस अवसर पर प्रातः समय मे विनती प्रार्थना कर समाधि स्थल पर श्रृद्धांजजली कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।जिसमें बड़ी संख्या मे क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दी।इस दौरान लांजी किरनापुर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक हिना कावरे ने भी समाधि स्थल पर पहुंचकर माता पार्वतीजी के श्रीचरणों मे पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रृद्धांजली व्यक्त की। ग्राम पंचायत ओरमा के अंतर्गत ग्राम डोगरबोडी मैं बैल पट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें समनापुर ग्राम पंचायत अनेकों ग्रामों से आए हुए महिला एवं पुरुषों की अपार भीड़ दिखाई दी जहां बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता आनंद लिया गया बैल दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम इनाम बरघाट निवासी लियाकत भाई को दिया गया और दूसरा इनाम बरघाट बिछुआ निवासी जीत राहत कोिया गया इसी प्रकार तीसरा इनाम वारा सलाई वीर पतंग को दिया गया जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट कलेक्टर और बैंक प्रशासक डा.गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी.पटले ने जिले के 17 शाखा प्रबंधकों और 126 पैक्स समितियो में पदस्थ सुपरवाइजर संस्था प्रबंधकों की बैंक मुख्यालय से वी.सी. के माध्यम से बैठक ली गई। बैठक में जिले में अग्रिम भंडारण की समीक्षा की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए शीर्ष बैंक मोनेट्रिंग सिस्टम की समीक्षा की भी समीक्षा की गई। भारतीय जनता पार्टी के 44 वा स्थापना दिवस भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित बिसेन के निज निवास में कार्यकर्ताओं के साथ मनाया गया जिसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष जी एस बिसेन पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति बिसेन पूर्व मंडल अध्यक्ष यशवंत शरणागत कविता बिसेन उपाध्यक्ष महिला मोर्चा विजय पटले महामंत्री बलवंत सिंह टेकाम कांति चौहान तपेश घुले मधु बिसेन शैलेंद्र गायकवाड अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल संतोष सोनी महामंत्री युवा मोर्चा प्रवीण धुर्वे नीलकू गिरी आदि उपस्थित रहे पूजा अर्चना कर मिठाई वितरण की गई