भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर OBC के अपमान का आरोप! MP से OBC मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के हवाले से बताया गया है कि राहुल गांधी के मुद्दे पर जेपी नड्डा ने ट्वीट में OBC महासभा का अपमान किए जाने की बात कही है। OBC महासभा का तर्क है कि मोदी सरनेम OBC के रूप में कहीं दर्ज नहीं है । भेजे गए नोटिस में बताया गया कि ना तो गुजरात और ना केंद्र सरकार की सूची में OBC वर्ग में मोदी सरनेम कहीं दर्ज है। राहुल गांधी ने सिर्फ मोदी शब्द का इस्तेमाल किया है ना कि OBC वर्ग का इसलिए राहुल गांधी के मुद्दे पर OBC विवाद में मोदी सरनेम के नाम पर OBC वर्ग को नहीं घसीटा जाए। मंत्री के बेटे का आरोप-पुलिस ने कॉलर पकड़कर नीचे उतारा खंडवा में वन मंत्री विजय शाह के बेटे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह ने SP सत्येंद्र शुक्ला पर अभद्रता का आरोप लगाया है। जिपं उपाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को लाडली बहना योजना के सम्मेलन में मुख्यमंत्री के पहुंचने के 15 मिनट पहले जब मैं मंच पर चढ़ रहा था तभी SP ने मेरी कॉलर पकड़ी और मंच से धक्का देकर उतार दिया। पंधाना जनपद अध्यक्ष सुमित्रा काले ने भी SP पर अभद्रता का आरोप लगाया। आर्मी लिखी कार से उतरे लोगों ने छात्रा को खींचा छात्रा से छेड़खानी के केस में जबलपुर पुलिस के कोई एक्शन नहीं लेने पर लॉ यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने सेना के अधिकारियों को पत्र लिखा है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. नागराज ने आर्मी ऑफिसर्स को पूरी घटना की जानकारी देते हुए मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।घटना 21 मार्च की रात आर्मी कैम्पस की है। छात्रा डिनर के बाद अपने दो दोस्तों के साथ टहल रही थी तभी कार से आए दो लोगों ने उसका हाथ पकड़कर बदतमीजी की। साथ ही छात्रा को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। विरोध करने पर छात्रा के दो साथी छात्रों को भी पीट दिया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने पर्चा लिखने वाले बाबाओं को लेकर तंज कसा सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने पर्चा लिखने वाले बाबाओं को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि न मैं कोई पर्चे लिखता हूं न भविष्यवाणी करता हूं। किसी साधारण मनुष्य पर भरोसा न कर हमें भगवान पर भरोसा करना चाहिए। इससे हमारा जीवन सार्थक होगा। साईं विवाद पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में देवताओं की कोई कमी नहीं है हम उन्हीं को पूज लें वहीं आनंद है। सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को किया आमंत्रित बांटे धार्मिक तोहफे जबलपुर में मंगलवार को कांग्रेस ने शहर के बीचोंबीच मोहब्बत की दुकान लगाई। मोहब्बत की दुकान में कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना प्रदेश महामंत्री सौरभ शर्मा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके अलावा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया गया।