Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Apr-2023

रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भैरुंदा नगर के गौरव दिवस में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान युवा कांग्रेस ब्लॉक भैरुंदा के ब्लॉक अध्यक्ष संजय पटेल को रविवार शाम 5 बजे तहसील खातेगांव के ग्राम रिज गांव से लाकर थाना गोपालपुर में नजर बंद किया गया। संजय पटेल को थाने में नजर बंद करने की सूचना प्राप्त होते ही कांग्रेस के पदाधिकारी गोपालपुर थाने पहुंच गए और थाने में ही रघुपति राघव राजा राम- सबको सम्मति दे भगवान की धुन गाकर मुख्यमंत्री और प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की। गौरतलब है कि राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने के वाद से ही युवा कांग्रेस के द्वारा भाजपा सरकार का प्रदर्शन कर विरोध किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के भैरूंदा आने के पहले ही पुलिस द्वारा ब्लाक अध्यक्ष को नजर बंद किया गया ताकि युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री का काले झंडे दिखाकर विरोध नही कर पाए। थाने में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवी सिंह थारोलजिला महामंत्री संजय पटेल युवा कांग्रेस लाड़कुई अध्यक्ष राजकुमार पटेल युवा कांग्रेस गोपालपुर अध्यक्ष अभय सिंह शेखावत जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय पटेल मंडलम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संतोष शर्मा पंचायत राज संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश पंवार मंडलम अध्यक्ष रितेश यादव पूर्व पार्षद सोनू पटेल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष भगवत पँवार युवा नेता नितुल कलोता छात्र नेता दुर्गेश पटेलमुकेश बामने रघुवीर पंवारसतीश शर्मारोशन पंवार रात्रि 10 बजे तक थाने में उपस्थित रहे। संजय पटेल को रिहा करने के उपरांत ही सारे नेता अपने-अपने घर पहुँचे।