Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Mar-2023

जबलपुर बरगी के पास हुई हत्या को लेकर आज ns&i कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का एवं नगर एसपी का पुतला दहन करते विरोध प्रदर्शन कर दिया आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए नहीं तो उग्र आंदोलन करेंगे एनएसवाई चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में वात्सल्य सेवा धाम के तत्वाधान में जबलपुर स्तिथ ग्वारीघाट के सिद्धघाट में देश का सबसे ऊँचा 121 फिट का भगवा ध्वज स्थापित किया गया ।इस दौरान घाट पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए. कार्यक्रम में महाराष्ट्र से आए ढोल वादकों ने केसरिया साफा बांध अद्भुत प्रस्तुति दी । इसके अलावा स्वस्ति वाचन कर शंख वादन किया गया । विराट शंखनाद की ध्वनि के साथ वृहद केसरिया ध्वज का वंदन कर किया गया कार्यकम्र में गायत्री परिवार द्वारा 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को सुशोभित किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा की हिन्दू नव वर्ष पर नर्मदा तट पर 121 फुट भगवा ध्वज स्थापित किया गया है जबलपुर के करमचंद चौक इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आज सुबह तड़के 4:00 बजे अचानक आग लग गई वही स्थानीय नागरिकों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया वही मेहता इलेक्ट्रॉनिक के संचालक ने बताया कि आज सुबह पुलिस के द्वारा उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी दुकान में आग लग गई जिसके बाद जब उन्होंने दुकान पर आकर देखा तो दुकान पर रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया वहीं घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है जबलपुर में लगातार फैक्ट्रियों और गोदामों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं ऐसी ही आगजनी की घटना आज सुबह फिर घटित हुई जब प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसमें सारा सामान जलकर खाक हो गया घटना की जानकारी वैसे ही दमकल कर्मियों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक फैक्ट्री में रखा प्लाईवुड और फर्नीचर राख में तब्दील हो गया था घटना अधारताल थाना क्षेत्र की है अधारताल के नेता नगर में स्थित फर्नीचर गोडाउन में भीषण अग्रिकांड सामने आया है। यहां करीब तीन मंजिला भवन में अचानक आग लग गयी। जिससे गोडाउन में रखा लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जहां पूरा देश जगत माता दुर्गा की भक्ति में लीन हैं वहीं जबलपुर जिले के शाहपुरा भिटोनी के एक गांव में दरिंदे ने साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ दुराचार किया। बच्‍ची मां के पास सो रही थी तभी उसको युवक अगवा कर साथ ले गया था। सुबह करीब छह बजे बच्‍ची पास के खेत से पैदल रोती हुई आई। उसकी हालत देखकर परिजनों ने पूछा। पहले तो वह घबरा गई लेकिन बाद में उसने आप बीती बता दी। स्‍वजनों ने बताया कि रात करीब एक बजे घर से मासूम को उठा ले गया था। रात भर बच्‍ची को हम लोग खोजते रहे लेकिन नहीं मिली। बच्ची की हालत देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि उसके साथ क्‍या हुआ होगा। वहीं मासूम बच्ची को लेकर स्‍वजन शाहपुरा थाने पहुंचे।