Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
23-Mar-2023

इरफान पठान के बेटे का डांस देख खुश हुए शाहरुख पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने बेटे सुलेमान खान का वीडियो शेयर किया जिसमें वो झूमे जो पठान गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इरफान के बेटे का ये वीडियो देख शाहरुख भी इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं सके। इतना ही नहीं उन्होंने सुलेमान को छोटा पठाना भी कह दिया। वीडियो में जैसे ही इरफान अपने फोन पर गाना प्ले करते हैं उनके नन्हें बेटे गाने को पहचान जाते हैं और डांस करना शुरू कर देते। सोशल मीडिया पर इरफान के बेटे का यह क्यूट वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। 49 साल की मलाइका अरोड़ा ने किया जबरदस्त रैम्प वॉक 49 साल की मलाइका अरोड़ा फैशन और फिटनेस के मामले में अलग ही ट्रेंड सेट कर चुकी हैं। तमाम फोटोशूट और आइटम नंबर्स के बाद अब एक बार फिर वह रैम्प पर उतरीं जिससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ऑल ब्लैक लुक में रैम्प पर वॉक करती हुई नजर आईं। इस वीडियो में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक इंडो वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया हुआ है। इस लुक को उन्होंने लाइट मेकअप और हाई हील्स के साथ कम्पलीट किया है। उन्होंने अपने जबरदस्त वॉक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है। जून से शुरू होगी हेरा फेरी 4 की शूटिंग अपने जमाने के बड़े फिल्म मेकर रहे फिरोज नाडियाडवाल अब फिर से तीन फिल्में ला रहें हैं। ये सभी प्रोजेक्ट्स उनकी पुरानी फिल्मों के अगले पार्ट हैं। उनके पुराने दिनों के साथी अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल लंबे समय बाद उनके साथ आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने साथ मिलकर हेराफेरी 4 की अनाउंसमेंट भी की। कहा गया कि जून से ‘हेराफेरी4’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी है। 54 साल की उम्र में बॉबी ने किया इंटेंस वर्कआउट बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने बेटे बॉबी देओल का एक वर्कआउट वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें बॉबी जिम में इंटेंस वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने खास कैप्शन भी लिखा है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा दोस्तों मेरा बॉब (बॉबी देओल) कुछ अच्छे रोल की तैयारी कर रहा है। सोनू निगम के पिता के घर पर लाखों की चोरी सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के घर 72 लाख रुपए की लूट हुई है। इस वारदात को उनके पुराने ड्राइवर ने अंजाम दिया है। आरोपों के मुताबिक ड्राइवर ने डुप्लीकेट चाबी से अलमारी का लॉकर खोलकर लूटपाट की है। सोनू की बहन ने बुधवार को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद अब मामले की जांच चल रही है।