Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Mar-2023

घमापुर थाना अंतर्गत मध्यप्रदेश शासकीय स्कूल का स्कूल का टीचर राम सिंह ठाकुर जिसकी उम्र करीब 58 वर्ष है। इस स्कूल टीचर के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली पांचवी क्लास की बच्चियों से अश्लील नृत्य करवाया जाता था। वहां पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं ने बताया की मास्टर साहब लड़कों को बाहर कर देते थे और बच्चियों से अश्लील नृत्य करवाते थे। जिसमें वे बच्चियों के ऊपरी वस्त्र को हटवा देते थे। जब एक बच्ची बहुत डरी सहमी अपने घर पहुंची और उसके पेरेंट्स ने उससे पूछा कि तुम डरी सहमी क्यों हो तो उसने पूरी बात अपने पेरेंट्स को बताई । इसके बाद जब पेरेंट्स स्कूल पहुंचे तो और भी बच्चियों ने इस बात की पुष्टि की मास्टर साहब ऐसा करते हैं इसके साथ ही क्लास में पढ़ने वाले लड़कों ने भी इस बात की पुष्टि की। प्रसिद्ध डायबिटीज़ एवं हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कांफ्रेंस के आयोजन के ऑर्गेनाइजर चेयरमैन डायबिटीज़ एवं हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक श्रीवास्तव जी ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ परिमल स्वामी ने सदर स्थित इंडियन कॉफी हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी. प्रेस वार्ता का आयोजन shawn ऐलेजा होटल में 18 मार्च को शुभारम्भ हो रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली मुंबई और dusre pradeshon के विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेने जबलपुर आ रहे हैं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक श्रीवास्तव जी ने बताया कि सम्मेलन में शुगर thyroid motapa की रोकथाम जांच की आधुनिक तकनीकी तथा विश्व भर में उपलब्ध नवीनतम इलाज के विषय पर विचार विमर्श व भविष्य में होने वाले उपायों पर चर्चा की जाएगी जबलपुर जिला कुशवाहा समाज के द्वारा युवक-युवति परिचय एवं आर्दश विवाह सम्मेलन एवं निम्न प्रतिभाओं का सम्मान समारोह अगामी दिनांक 2 अप्रैल 2023 को स्थान मानस भवन नेपियर टाउन जबलपुर में जिले की विभिन्न समाजिक सस्थाएँ / आयोजन मण्डल द्वारा समस्त कुशवाहा समाज के अंतर्गत आने वाली उपजातियों के विभिन्न समूहों के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है. उपरोक्त आयोजन को सफल एवं समाज उपयोगी बनाने में आपका महत्त्वपूर्ण सहयोग प्राथनीय है। पूर्व कैन्ट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे (चिन्टू) ने बताया कि 24000 मतदाताओं बंगला बगीचा एवं करौदी बस्ती की लड़ाई कैट कांग्रेस लड़ रही थी आज रक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद केन्ट कांग्रेस की हुई जीत छावनी परिषद से जो 24000 मतदाताओं के नाम छावनी परिषद की वोटर लिस्ट से काटे गए थे जिसके विरोध में कॅट कांग्रेस परिवार एवं समस्त कांग्रेस पार्षदों के नेतृत्व में विशाल उग्र आंदोलन 06/03/2023 को किया गया था जिसमें यह मांग रखी गई थी कि 24000 मतदाताओं के नामो को जोड़कर छावनी में चुनाव कराए जाएं। इसका परिणाम यह हुआ की जबलपुर में हुए शंखनाद की आग भारतवर्ष के 62 छावनियों में लगी जिसके परिणाम स्वरूप सम्मानीय रक्षा मंत्री जी ने निर्णय लेते हुए 57 छावनी परिषदों के चुनाव को रद्द कर दिया। वेतन विसंगति पदोन्नति और राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की मांग को लेकर लंबे समय से राजस्व अधिकारी तहसीलदार और नायाब तहसीलदार अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखते आ रहे हैं लेकिन सरकार ने इन मांगों की ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद आज जिले के राजस्व अधिकारी और तहसीलदार संघ के द्वारा सरकार के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर मीशा सिंह को सौंपकर अपनी मांगों को पूरी करने की मांग की इन लोगों का कहना था कि उनके द्वारा लंबे समय से अपनी मांगों को रखा जा रहा है लेकिन आज तक उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने अपने ज्ञापन में मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने सूनसान जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुमशुदा की तलाश में लगी पुलिस ने जब युवक की खोजबीन शुरू की तो वह जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए बरेला पुलिस ने बताया कि बरेला निवासी उत्तम अहिरवार ने बरेला थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी. कि उनका बेटा काम पर गया हुआ था और फिर वापस नहीं आया है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जब युवक की तलाश करनी शुरू की तो उसे बरेला के जंगल में उसका शव टका हुआ उसका शव मिला पुलिस में परिजनों को बुलाकर मृतक की शिनाख्त कराई गोहलपुर थाना अंतर्गत रहने वाले युवक को पुलिस ने अवैध रूप से डीजल का परिवहन करते हुए पकड़ा है। थाना प्रभारी विजय तिवारी के अनुसार आरोपी युवक अपने वाहन में 50 लीटर की कुप्पी में डीजल भरकर लेकर जा रहा था। जिसे पुलिस ने रोका और तलाशी ली तो अवैध रूप से डीजल का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है कि वह इतनी भारी मात्रा में डीजल किस काम से लेकर जा रहा था। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि गोहलपुर निवासी फिरोज अहमद अपने वाहन में 50 लीटर डीजल अवैध रूप से ले जाता हुआ पकड़ा गया है पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ में लगी है कि उक्त डीजल वह किस काम से लेकर जा रहा था।