Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
13-Mar-2023

ऑस्कर में भारत को पहली बार दो अवॉर्ड! 95वीं ऑस्कर सेरेमनी में पहली बार भारत को पहली बार दो अवॉर्ड मिले हैं। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था। सतीश कौशिक डेथ केस-जांच करने दिल्ली फार्म हाउस पहुंची एक्टर सतीश कौशिक की मौत की तहकीकात करने के लिए दिल्ली पुलिस रविवार देर रात उस फार्म हाउस पहुंची जहां सतीश होली खेलने गए थे। पुलिस ने यहां रजिस्टर की जांच की और फार्म हाउस के कर्मचारियों से पूछताछ की। दरअसल इस फार्म हाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी शानवी मालू ने दावा किया था कि सतीश कौशिक की मौत प्राकृतिक नहीं थी उनकी हत्या की गई थी। मलाइका अरोड़ा ने किया जबरदस्त रैम्प वॉक बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक’ 2023 में रैम्प वॉक किया इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो सामने आते ही एक्ट्रेस अपने लुक को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। मलाइका ने इस फैशन वीक में ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना जिसमें वह अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं।