Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Mar-2023

1. चमत्कारिक जामसावली मंदिर में आरती के दौरान निकला सांप चमत्कारिक जामसावली हनुमान मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मंदिर में आरती के दौरान एक श्रद्धालु महिला हाथों में सांप को पकड़कर नाच रही हैं। बताया जाता है कि वीडियो आज से लगभग 4 दिन पुराना है। जहां पर मंदिर में चल रही आरती के दौरान एक सांप अचानक निकल कर बाहर आ गया था। जिसे मंदिर में एक महिला ने अपने हाथों में उठा लिया और उसे लेकर आरती में नाच करने लगी। हालांकि आरती खत्म होने के पहले ही सांप मंदिर परिसर से चला गया था। 2. जीवित समाधि स्थल सिंगोड़ी पर उमड़ेगा लोगो का विशाल जन सैलाब ग्राम सिंगोड़ी में स्थित मेन रोड कबीरवाडा में होली पर्व के पावन अवसर पर होली के दूसरे दिन से रंग पंचमी तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे विशाल मेला नगर के जीवित समाधि स्थल प्रांगण पंथ श्री हुजूर सुरुति सनेही नाम साहेब के समाधि स्थल प्रांगण में लगता है। होली के दूसरे दिन से 5 दिवसीय विशाल भंडारा प्रारंभ हो गया है।यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होता है जिसके चलते इस जीवित दरबार में लगातार 5 दिन तक प्रतिदिन भंडारा का आयोजन साहेब समिति के द्वारा किया जाता है।समिति के सदस्यो ने बताया की सिंगोड़ी के रंग पंचमी का मेला सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रसिद्ध है।जंहा छिंदवाड़ा जिले सहित आसपास के अनेक जिलो और प्रदेशो से श्रद्धालुभक्तगण सिंगोड़ी नगर के इस जीवित समाधि स्थल पहुंचते है ।