Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
09-Mar-2023

बॉलीवुड में शोक की लहर! सतीश कौशिक का अचानक निधन बॉलीवुड में शोक की लहर! सतीश कौशिक का अचानक निधन अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात 1:30 बजे दिल्ली में निधन हो गया। वे 66 साल के थे। उनके परिवार वालो ने बताया कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वे दिल्ली में एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने आए थे जहां रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। नवाजुद्दीन का एक्स वाइफ से झगड़े का ऑडियो एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया ने उनके मैनेजर अनूप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नवाज के मैनेजर ने मेरी बेटी शोरा को गलत तरीके से टच किया। वे मेरी बेटी के मना करने के बावजूद बुरी नीयत से उसे गले लगाया। यह बात नवाज से आलिया कह रही हैं। दोनों की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर बुधवार को पोस्ट किया। अक्षय ने पहना लाल रंग का घाघरा दिखा शर्टलेस अवतार बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अक्षय कुमार ने अमेरिका के में द एंटरटेनेर्स टूर के पहले दिन डांस परफॉर्म किया। अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस मौनी रॉय सोनम बाजवा और दिशा पाटनी ने भी अमेरिकी कॉन्सर्ट टूर में हिस्सा लिया है।एंटरटेनेर्स टूर से अक्षय कुमार और नोरा फतेही का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय और नोरा जेडा नशा गाने की बीट्स पर थिरकते नजर आ रहे हैं। पहली परफॉरमेंस में अक्षय कुमार ब्लैक ऑउटफिट के साथ लाल रंग का घाघरा पहने डांस करते नजर आए। डांस के दौरान जैसे ही नोरा फतेही स्टेज पर आईं लहंगा उतारकर अक्षय ने ब्लैक ब्लेजर और ब्लैक पैन्ट्स के साथ शर्टलेस लुक कैरी किया।