Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Mar-2023

आंगनवाड़ी नर्सरी स्कूल शिक्षिका सहायिका एकता संघ की तीन दिवसीय हड़ताल शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे हर साल स्कूली बच्चों के साथ मनाती हैं होली आप पार्टी की बैठक में भोपाल के कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा आंगनवाड़ी नर्सरी स्कूल शिक्षिका सहायिका एकता संघ के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर ३ मार्च से की गई हड़ताल ६ मार्च को जिला मु यालय के बस स्टैण्ड परिसर में धरना आंदोलन कर रैली निकालकर प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल व मु यमंत्री के नाम १२ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन की पदाधिकारियों ने कहा कि काफी लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन व हड़ताल कर ज्ञापन सौंपा जा रहा है लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गई तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ जिला बालाघाट द्वारा जिले के ६२ वर्ष के कोटवारों को ४ माह से पारिश्रमिक नहीं मिलने पर ६ मार्च को जिला मु यालय में धरना प्रदर्शन कर शीघ्र पारिश्रमिक भुगतान किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ४ माह से पारिश्रमिक नहीं मिलने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी व कोटवार उपस्थित रहे। रंगों के त्यौहार होली के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे सरकारी स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ होली मनाकर प्राचीन काल से चली आ रही गुरुओं की महान सेवा की मिसाल पेश कर रही है बगड़मारा रजेगांव सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे ने होली के अवसर पर बच्चों को घर घर जाकर एकत्र किया बल्कि बच्चों को पिचकारी मिठाईहोली टोपी पिचकारी उपहार स्वरूप देकर होली की शुभकामनाएं भी दी। शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे द्वारा मिले उपहार पाकर बच्चों के चेहरे मुस्कुरा उठे ।इस दौरान शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे बताया कि होली का त्‍योहार बड़ों से ज्‍यादा बच्‍चों को उत्‍साहित करता है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट को प्रदेश की नबर वन बैंक बनाना ही एकमात्र लक्ष्य है। उक्तशय के उदगार आर.सी. पटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट द्वारा शाखा प्रबंधको और पर्यवेक्षकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ६ मार्च को जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कहा समीक्षा बैठक का आयोजन डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मु यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मु यमंत्री भगवंत मान का १४ मार्च को भोपाल आगमन को लेकर जिले से भी कार्यकर्ताओं को भोपाल ले जाने व कार्यक्रम की रणनीति बनाने ६ मार्च को स्थानीय बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रमुख रूप से आप पार्टी टीम केजरीवाल के जेड पी.ओ.सी अभिषेक राज उपस्थित रहे। बैठक में दिल्ली सरकार की तर्ज में म.प्र में भी लोगों को सुविधा दिलाने की बात को लेकर जन-जन तक पहुंचने कार्यकर्ताओं से अपील की गई।