Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Feb-2023

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा कि हम खड़गे के नेतृत्व में बीजेपी का मुकाबला करेंगे। कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है। सोनिया गांधी ने कहा कि हम अनुशासन के साथ काम करेंगे। इसके अलावा सोनिया गांधी ने कहा कि देश और कांग्रेस के लिए चुनौती भरा वक्त है। कांग्रेस सिर्फ पार्टी नहीं देश की उम्मीद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी अब अंतिम पड़ाव पर है। #soniagandhi #कांग्रेस_पार्टी_अधिवेशन #भारत_जोड़ो_यात्रा #राहुल_गांधी_जवाब_दो #NSDCForSkillIndia #GermanyReturnAriha #YogiAdityanath #CongressVoiceOfIndia #सोनियागांधी #योगी_आदित्यनाथ