Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
23-Feb-2023

सौरव गांगुली पर फिल्म! रणबीर होंगे हीरो! सौरव गांगुली पर फिल्म! उनका किरदार एक्टर रणबीर कपूर निभाएंगे रणबीर कपूर निभाएंगे लीड रोल मेकर्स जल्द शुरू करेंगे शूटिंग इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में उनका किरदार एक्टर रणबीर कपूर निभाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा है कि सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक की स्क्रिप्ट को मंजूरी दे दी है। जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग का काम भी शुरू हो जाएगा। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। सारा अली खान ने शेयर किया कतर ट्रिप का वीडियो सारा अली खान और अनन्या पांडे इन दिनों कतर में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इसी बीच सारा ने वेकेशन का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपनी ट्रिप की जर्नी दिखाई। सेट से लीक हुई बाबूराव किशन और राजू की फोटो बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है। फैंस लंबे समय से फिल्म के तीसरे पार्ट की डिमांड कर रहे थे। अब खास बात ये है कि इस फिल्म का अक्षय कुमार भी हिस्सा हैं। दरअसल फिल्म के शूटिंग सेट से अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल की एक साथ फोटो सामने आई है। इस फोटो में तीनों एक्टर फिल्म में अपने किरदार के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं। दूसरी बार शादी करेंगे नए तारक मेहता सचिन श्रॉफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेहता साहब का किरदार निभा रहे सचिन श्रॉफ जल्द दोबारा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खबरों की मानें तो 50 साल के सचिन 25 फरवरी को अपनी फैमिली फ्रेंड के साथ सात फेरे लेंगे। हालांकि अभी दुल्हन की पहचान को सीक्रेट रखा गया है।