Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Feb-2023

गोटेगांव विधानसभा मैं विकास यात्रा का जमकर विरोध हुआ है आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा में विकास मुद्दो को लेकर विकास यात्राएं निकाली जा रही है विधानसभा गोटेगांव में 5 फरवरी से चलने वाली विकास यात्रा आज शहरी क्षेत्र मे पहुंची जहा ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्याल मे मंचासीन कार्यक्रम आयोजित किया जाना था वही युवाओं एवं महिलाओं द्वारा यात्रा को रोककर जमकर विरोध जताया और शराब ठेका शहर से हटाने के बिरोध मे नारेवारी कि 2 घंटे तक विरोधाभास चलता रहा नागरिकों का कहना है कि गोटेगांव के शहरी क्षेत्र में घनी आवादी के बीच बने देसी शराब ठेका को हटाए जाने की माग की है महिलाओ ने बताया कि अनेकों बार शासन प्रशासन को आवेदन ज्ञापन दिए गए हैं लेकिन अब तक शराब ठेके को हटाए जाने को लेकर कोई कार्यवाही नही की गई है कि यदि शराब ठेके को नहीं हटाया जाता है तो वृहद स्तर का आंदोलन करेंगे