एमपी में एसडीएम-तहसीलदार ने लिपा गोबर! MP में जी-20 के अति विशिष्ट अतिथियों के सत्कार को लेकर इन दिनों मांडू में तैयारियां की जा रही है। एसडीएम रोशनी पाटीदार और तहसीलदार सुरेश नागर ने अपने हाथों से आदिवासी परिवारों के आंगन को गाय के गोबर से लीपा और संस्कृति बचाने का संदेश दिया। कांग्रेसी यहां आएं तो उनसे पूछना कि कितने में बिकोगे MP सागर में PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कांग्रेसी यहां आएं तो उनसे पूछना कि कितने में बिकोगे? वे सूटकेस भरकर इधर-उधर हो जाते हैं। उन्होंने BJP कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि इतिहास गवाह है हमने लाठियां-गोलियां खाईं लेकिन कभी अपनी पार्टी नहीं छोड़ी। मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया डी-लिस्टिंग की मांग का समर्थन मंडला पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जनजाति समाज की ओर से की जा रही डी-लिस्टिंग की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने धर्म परिवर्तन कर चुके व्यक्तियों को जनजाति आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए इन डी-लिस्टिंग आंदोलन को जनजाति समाज की बढ़ती जागरूकता बताया। मुरैना के इस्लामपुरा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच फायरिंग मुरैना के इस्लामपुरा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव हुआ। एक पक्ष की ओर से लगभग आधे घंटे तक सड़क से फायरिंग और पथराव किया गया। इस पर मोहल्ले की महिलाओं ने भी छतों पर से पथराव किया। दोनों तरफ से होने वाले पथराव का नतीजा यह हुआ कि इस्लामपुरा की सड़कों पर पत्थर ही पत्थर बिखरे पड़े थे। किडनेप हुए 16 वर्षीय किशोर का शव गांव के नजदीक मिला मंदसौर के सुवासरा थाना क्षेत्र के गुराड़िया प्रताप में 3 दिन पहले किडनेप हुए 16 वर्षीय किशोर का शव गांव के नजदीक गणेश मगरा पर एक बोर में मिला। प्राथमिक जांच में किशोर को गला घोंटकर हत्या करने की जानकारी मिली है।