दिव्यांग शिविर में बना रहा अव्यवस्थाओं का आलम पंजीयन के लिए हो रहे परेशान आयुष मंत्री रट्टा सुरवाही धनसुआ विकास यात्रा में शामिल हुए वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही हुई उजागर नीलगाय ने तड़प तड़प कर तोड़ा दम मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे १० फरवरी २०२३ को विकास यात्रा के क्रम में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रट्टा सुरवाही धनसुआ और ओदा में विकास यात्रा में शामिल हुए और जन संवाद किया। विकास यात्रा के मंत्री श्री कावरे ने ग्राम रट्टा एवं सुरवाही में २०-२० लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन सुरवाही और सुरवाही टोला के बीच १० लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल धनसुआ में २५ लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र भवन एवं ग्राम ओदा में ०२ लाख रुपये की लागत से बनने वाले सभामंच के लिए भूमिपूजन किया। जनपद पंचायत किरनापुर में दिव्ययांग को चिन्हित और उपकरण प्रदान करने के लिए हुए विकलांग शिविर लगाया गया जहां में बना रहा अव्यवस्थाओं का आलम बताया गया कि जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में कोटवार द्वारा मुनादी के माध्यम से विकलांगता शिविर के बारे में बताया गया. वही पंजीयन व रिनिवल करवाने विकलांग और उनके परिजन जनपद पंचायत के किरनापुर पहुंचे किंतु सैकड़ों की तादाद में पहुंचे विकलांगों के लिए ना कोई बैठने की व्यवस्था रही और न परिसर में छत लगाया गया . ना पानी पीने की व्यवस्था रही और ना ही किसी प्रकार की स्वल्पाहार की व्यवस्था बनाई गई. भारी भीड़ होने से विकलांग लोग परेशान नजर आए पंजीयन कर्मचारी अलग-अलग नहीं होने के कारण एक ही जगह भारी भीड़ दिखाई दी. किरनापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकोला मे वन्य प्राणी नीलगाय के शिकार की मंशा से उसे शिकारी कुत्तों की मदद से वन अपराधियों द्वारा दौड़ा कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।जिसके चलते गंभीर रूप से घायल वन्यप्राणी नीलगाय भागने व चलने फिरने मे असमर्थ हो गई।इस मामले की जानकारी ग्रामीणजनों द्वारा वन विभाग किरनापुर के अधिकारियों को दिये जाने के बावजूद भी वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मौके पर विलंब से पहंुचने के कारण गंभीर रूप से घायल नीलगाय को समय पर इलाज नही मिल पाने के कारण घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।जिसके उपरांत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्थल पर पहंुचकर मृत नीलगाय को मुख्यालय मे लाकर पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिमसंस्कार कर दिया गया। सर्व ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष राजेश पाठक के समर्थन और बचाव में अखिल भारतीय लोधी महासभा खैरलांजी ने उतरकर वारासिवनी विधायक और मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल पर उनके बीते दिनों राजेश पाठक पर की गई अनर्गल बयानबाजी को लेकर मीडिया के समक्ष जमकर हमला बोला है। साथ ही कई गंभीर आरोप भी उपस्थित लोधी समाज के पदाधिकारियों द्वारा उन पर लगाये गए है।मुख्यालय में लोधी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामकुमार नगपुरे के कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान अखिल भारतीय लोधी महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार नगपुरेअखिल भारतीय लोधी महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष टेकलाल दमाहेबसपा नेता अजाब शास्त्रीजनपद पंचायत खैरलांजी के उपाध्यक्ष और समाज के पदाधिकारी दुर्गाप्रसाद लिल्हारे उपस्थित थे। खेलो यूथ गेम्स-२०२२ के अंतर्गत ०१ से १० फरवरी २०२३ तक मुलना स्टेडियम बालाघाट के मैदान में आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता फायनल मैच खेला गया। जिसमें मणिपुर ने पश्चिम बंगाल को ०१-०० गोल से पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली है। फायनल मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों को गोल करने में सफलता नहीं मिली। लेकिन दूसरे हाफ में मणिपुर की बबिता देवी ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। नगरपालिका परिषद मलाजखंड के सामने पिछले एक सप्ताह से नपा क्षेत्र के लोगों नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सारस को हटाने की मांग की जा रही है।लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।शुक्रवार को धरना प्रदर्शनकारियों द्वारा मोहगांव मलाजखंड व बिरसा को बंद रखने एक दिन पूर्व ही बंद का आव्हान किया गया था।पर कहीं जगह बंद तो कहीं व्यापारियों ने अपने दुकान चालू रखे रहे।धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सिहोरा जबलपुर में लक्ष्मण सारस पदस्थ थे उन्हें फिर से नगरपालिका परिषद मलाजखंड में स्थानांतरण कर दिया गया है और यहां के मुख्य नपा अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे का सिहोरा जबलपुर स्थानांतरण किया गया है।लक्ष्मण सारस को हटाने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ग्राम पंचायत सिन्घनपुरी के मरारीटोला प्राथमिक शाला प्रांगण में एवं सिन्घनपुरी के गोंडीटोला प्राथमिक शाला प्रांगड़ में गाँधी चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अथिति माननीय विधायक संजय उइके जी एवं विशेष अथिति सविता धुर्वे जी जनपद पंचायत अध्यक्ष बिरसाहेमन्त साहू जनपद उपाध्यक्ष बिरसा के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। गाँधी चौपाल में ग्रामीड़ जनता ने अपनी समस्याओं को विधयाक जी के समक्ष रखा एवं सभामंच और सामुदायिक भवन की मांग की गई। विधायक जी के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को शीघ्रता से समाधान करने की बात कही गई एवं ग्रामीणों की मांगो को पूरा करने का प्रयास का वादा किया है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नीलकंठ राहंगडाले जीश्री बलियार सिंह मरकाम जीश्री शिव ग्वाल जीश्री सन्तोष दुम्बे जीश्री संजय भलावे जीश्रीमति शशि पवार जीश्री घमेर सिंह जी लखन सोनेकर. अंतराम साहू एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।गाँधी चौपाल के बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ग्राम भ्रमण कर किया गया।