Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Feb-2023

पादरीगंज में आयुर्वेद औषधालय भवन निर्माण के लिए आयुष मंत्री ने किया भूमिपूजन खेलो इंडिया में पहुंचे राष्ट्रीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने उकवा से पहुंचा २०० युवाओं का जत्था बजट में अंत्योदय परिवारों को १ साल मुफ्त मिलेगा खाद्यान्न: अजय सुखदेवे मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे विकास यात्रा के क्रम में ग्राम पादरीगंज में ४७ लाख ५८ हजार रुपए की लागत से बनने वाले शासकीय आयुर्वेद औषधालय भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया साथ ही इस भवन के बनने से पादरीगंज एवं उसके आसपास के ग्रामीणों को उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी। वही औषधालय के भुमि पुजन के अवसर पर विकास यात्रा निकाली गई जिसमेें जिला कलेक्टर गिरिश कुमार मिश्रा ने विकास यात्रा ध्वज लेकर ग्रामो का भ्रमण किए । दानवीर राणा हनुमान सिंह के बारे में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा बयानबाजी की जा रही है कि राणा हनुमान सिंह ने १ रूपये में बडग़ांव की जमीन अपने नाम कराया है। राणा हनुमान सिंह कौन है नहीं जानता। इस तरह अर्नगल बयानबाजी की निंदा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि आयोग अध्यक्ष गौरी भाऊ के खिलाफ न्यायालय में मान हानि का दावा किया जाएंगा। आयोग अध्यक्ष उम्र के साथ ही विधानसभा में स्वयं को व बेटी को टिकट मिलती है या नहीं इस भय से बौखलाहट में किसी के भी बारे में अनाप-शनाप टिप्पणी कर रहे है। केंद्र सरकार की पहला पर संपूर्ण देश में खेलो को बढ़ावा देने अथवा खेल के क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को प्रोत्साहित करने उन्हें आगे लाने की मंशा से संपूर्ण देश के खेलो इंडिया का आयोजन किया जा रहा हैजिसमे पूरे देश में अनेक खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैइसी तारतम्य में संपूर्ण देश की महिला फुटबाल प्रतियोगिता में मेजबानी करने का अवसर बालाघाट जिले को प्राप्त हुआ हैजो संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ साथ बालाघाट जिले वासियों के लिए भी बहुत बड़े सौभाग्य की बात हैजहा केंद्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त पहल पर भारत देश की चुनिंदा महिला टीम जिले में खेलने आई हैऔर जिले में एक राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है भाडरा मंडल भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की बैठक मुख्य अतिथि भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवे एवं भाड़रा भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव दशहरे की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में लांजी विधानसभा अंतर्गत भाड़रा मंडल के ग्राम बोथली में रामदास नगपुरे ने निजी निवास पर आयोजित हुई। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि अजय सुखदेवे ने उद्बोधन में बजट को समझाते हुए कहा की भारत सरकार के आए २०२३ के बजट में सरकार ने इस साल किसानों को २० लाख करोड़ तक ऋण बांटने का लक्ष्य रखा है। किरनापुर तहसील मुख्यालय की जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरपंच संघ के द्वारा इससे पूर्व भी ३१ जनवरी २०२३ को एन एम एम एस के कारण ग्राम पंचायतों में मनरेगा मैं कार्य करने वाले श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करने में काफी परेशानियां उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते तहत तहत सरपंच किरनापुर के द्वारा एन एम एस संशोधन करने हेतु विरोध किया गया था. किंतु किसी प्रकार से संशोधन नहीं होने के कारण सरपंच संघ के द्वारा पुनः शासन प्रशासन को अवगत कराने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रुति चौधरी को सरपंच साथियों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया महिला-पुरूष ऑल इंडिया वालीवॉल टूर्नामेंट का आगाज ११ से बालाघाट. पं.दिनदयाल उपाध्याय जी की ५५ वीं स्मृति में स्टार स्पोर्टिंग वालीवॉल क्लब कोसमी बालाघाट के तत्वाधान में ऑल इंडिया महिला व पुरूष वालीवॉल टूर्नामेंट का चार दिवसीय आयोजन ११ से १४ फरवरी तक आखर मैदान कोसमी में किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष गगन नगपुरे व सचिव योगेश नगपुरे ने सोमवार को कोसमी पंचायत में पत्रकार वार्ता कर आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की सोमवार को शहर के बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में बैठक आयोजित हुई। जिसमें पेंशनरों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई है। सरकार द्वारा मांगों पर अमल नहीं किये जाने पर मांगों को लेकर भोपाल जाकर प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है। इस संबंध में पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष आईडी पटले ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ११ प्रतिशत महंगाई भत्ता चार माह पूर्व पेंशनर अधिकारी कर्मचारियों को दिया जा रहा है। विद्युत मंडल की कंपनियों ने पिछले माह ११ प्रतिशत देने का आदेश दिया है लेकिन ६ प्रतिशत ही दिया जा रहा है। इस तरह सौतेला व्यवहार किये जाने पेंशनरों में नाराजगी पनप रही है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित में साप्ताहिक वी सी के माध्यम से ६ फरवरी को दोपहर १२ बजे बैठक का आयोजन कलेक्टर और बैंक प्रशासक डा गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर सी पटले द्वारा की गई। इस दौरान श्री पटले ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बैंक मुख्यालय से जारी गुगल शीट समयावधि में नही भरी जाती तो कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिसके तहत राशि फाइन का प्रावधान किया जाएगा। श्री पटले ने शाखा प्रबंधक पर्यवेक्षक संस्था प्रबंधकों से पैक्स कम्प्यूटराईजेशन डिजीटाईजेशन कॉलम ९७ की जानकारी ली गई जिसे सावधानी से समय पर पूरा किए जाने निर्देशित किया गया।