Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Feb-2023

#jabalpurlive #jabalpurexpress #jabalpurmadhyapradesh #mpnews #mplive #bollywoodnews डॉ अशोक मसकोले के नेतृत्व में जबलपुर कमिश्नर निवास पहुंचे। कमिश्नर बी चंद्रशेखर एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने मंडला गए हुए थे। जबलपुर कमिश्नर के न मिलने पर कांग्रेस विधायक अशोक मसकोले आदिवासी लोगो के साथ आधी रात तक कमिश्नर निवास के सामने धरने पर बैठे रहे। जिला प्रशासन के निवेदन के बाद धरना समाप्त हुआ और सभी अपने घरो की और रवाना हुए। 30 जनवरी से मंडला जिले के नारायण गंज से शुरू हुयी जन विकास यात्रा 5 दिन का सफर करने के बाद जबलपुर पहुंची थी। 75 किलो मीटर इस पैदल यात्रा में निवास विधानसभा के विधायक डॉ अशोक मसकोले और सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से निकाली गई। यादव कॉलोनी स्थित कार्तिक होटल के सामने खड़े वाहनों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने होटल मालिक को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि आज की कार्रवाई समझाइश की है इसके बाद होटल के सामने वाहन खड़े नजर आए तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई के बाद होटल मालिक ने तत्काल वाहनों को सड़क से अलग कराया। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने रेल मंत्री के साथ वर्चुअल बैठक की जिसमें पश्चिम मध्य रेल के बजट को लेकर चर्चा की गई थी जिसके बाद महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता पमरे मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पमरे महाप्रबंधक द्वारा पश्चिम मध्य रेल के बजट 2023-24 के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। जिला अस्पताल विक्टोरिया गेट के बाहर 26 साल के जवान बेटे की लाश रखकर एक 80 साल का बूढ़ा बाप बैठा रहा टकटकी निगाहों से गुजरने वालों को देखता फिर बेटे के शव को । गरीबी ने ऐसा सितम ढाया कि एक बेबस बाप अपने बेटे की लाश को कफन- दफन दिलाने के लिए लोगों से भीख मांगता रहा लेकिन उसकी सहायता करने कोई आगे नहीं आया। यह दृश्य सभी ने देखा लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। घंटों विक्टोरिया के मैन गेट पर बेटे का शव रखकर पिता रोता रहा है लेकिन मदद की ढींगे हंकाने वाले शहर के लोगों का दिल नहीं पसीजा। लोग रास्ते से गुजरते और बड़ा बुरा हुआ कहकर चले जाते। इस बारे में जब गरीब नवाज कमेटी के सैयद इनायत अली और उनके कार्यकर्ताओं तो खबर लगी तो मोहम्मद इकबाल रियाज अली को लगी तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे गरीब बाप को सात्वंना देते हुए बेटे का अंतिम संस्कार कराया। शहर में सीवर लाइन का काम लंबे अरसे से जारी है जो आम लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है और सीवर लाइन का यही काम इस समय पनागर वासियों को परेशान किए हुए हैं। यहां पर बन रहे चेंबर के चलते मदर टेरेसा वार्ड के इकलौते मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिसके कारण यहां न तो कोई आ सकता है और न ही कोई जा सकता है। वही गड्ढा खुदे होने के कारण हमेशा हादसे का भय बना रहता है। स्थानीय लोगों को सबसे ज्यादा समस्या इनके स्कूल जाने वाले बच्चों की है। जो कभी भी सीवर लाइन चेंबर के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से यह हादसा बहुत बड़ा होगा। लगातार एक माह से बंद रास्ते के चलते लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा था जो आज उबाल पर आ गया जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली राजश्री जाट अपने बेटे के साथ हुई 24 जनवरी को मारपीट की घटना को लेकर जबलपुर एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने पहुंचे राजश्री जाट का कहना है कि उनका बेटा रोहित वर्धा महाराष्ट्र से एक शादी में शामिल होने जबलपुर आया था तभी शादी में शामिल साहिल जाट दशु जाट सोनू जाट आदि नाम के बदमाश युवकों ने उस पर बेलबाग थाने के सामने ही लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके बाद घायल युवक रोहित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया 5 दिन तक भर्ती रहा जहां उसके सिर पर गंभीर चोट आई है उसके बाद भी पुलिस के द्वारा मामूली धाराएं आरोपियों पर लगाई गई है इसलिए वह जबलपुर एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने पहुंची है वही मामले में एडिशनल एसपी गोपाल खंडेल ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाने की बात की है नवंबर 2022 में जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत से एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई थी जहां पर फरियादी हर्ष कावरा के मोटर पंप की दुकान में नौकर आकाश चौधरी ने ही धावा बोलकर करीब 17 मोटर तथा सबमर्सिबल पंप सहित सामग्री की चोरी कर ली गई थी जिसकी शिकायत प्राप्त होते ही गोहलपुर CSP अखिलेश गौर के मार्गदर्शन पर थाना पुलिस मामले की तफ़तीश में जुट गई थी जिसके परिणाम स्वरूप गोहलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी आकाश चौधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए पंप सामग्री इत्यादि को जप्त कर लिया है जिसकी कीमत करीबन 2 लाख रूपये बताई जा रही है