Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jan-2023

मनरेगा में एनएमएमएस हाजिरी का सरपंच सचिव व रोजगार सहायकों ने जताया विरोध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल ने किया छात्र सम्मेलन नगर में निकाली रैली मुलना स्टेडियम में होगा एक फरवरी से महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज ८राज्यों के खिलाड़ी होंगे शामिल जनपद पंचायत बालाघाट सभागार में ३० जनवरी को जिला सरपंच संघ व सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। जिसमें शासन द्वारा पंचायतों में होने वाले मनरेगा कार्यो को नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम में अपडेट किये जाने का निर्देश जारी किया गया है। लेकिन पंचायतों में इस सिस्टम में कार्य करने में पंचायतों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सिस्टम का प्रदेश भर के सरपंच सचिव व रोजगार सहायकों ने विरोध किया है। जिसके विरोध में बैठक में आगामी ५ फरवरी से सं ावत काम बंद कलम बंद व पंचायतों में तालाबंदी कर हड़ताल प्रारंभ किये जाने चेतावनी दी है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल द्वारा जिला छात्र स मेलन व छात्र गर्जना खुला मंच का आयोजन ३० जनवरी को भाजपा कार्यालय के समक्ष किया गया। इस दौरान संगठन द्वारा नगर में रैली निकाली गई जो आ बेडकर चौक से नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंच संपन्न हुई। जहां मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को संगठन की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए सरकार हर साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी आयोजित करा रही है। खेलो इंडिया गेम्स के ५ वें संस्करण के आयोजन की मेजबानी इस बार मध्यप्रदेश को मिली है। जिसमें मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों में बालाघाट जिला महिला फुटबॉल की मेजबानी करेगा। १ फरवरी से ८ राज्यों की महिला फुटबॉल खिलाड़ी पैर का जादू मुलना स्टेडियम के फुटबॉल मैदान में दिखाएगी। जिसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई है। जहां ३० जनवरी को सुबह १० बजे तक ५ राज्यों की टीमें बालाघाट पहुंच चुकी है वहीं शाम तक ३ राज्यों की टीमें भी बालाघाट पहुंच जाएंगी। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा उत्तर सा वनमण्डल बालाघाट परिक्षेत्र दक्षिण लामता के नाहरा नदी ढूटी बायी तट नहर के समीप ३० जनवरी को २ बजे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय हाई स्कूल डाइट बालाघाट के २२ तथा उमाविद्यालय चरेगांव के ५६ एवं शासकीय हाई स्कूल मगारदर्रा के ४३ विद्यार्थियों ने सहभागिता की । इसअवसर पर वन विभाग के वन मंडल अधिकारी श्रीमति मीना कुमारी मिश्रा परिक्षेत्र अधिकारी शिवम पुरी गोस्वामीए कार्यक्रम का शुभारंभ पीपल के पौधे की पूजा से किया गया । और सभी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें कैप अनुभूति पत्रिका लेखन सामग्री वितरित की गई । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सभागार में 30 जनवरी को दोपहर १२ बजे डा गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आर सी पटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने शाखा प्रबंधको पर्यवेक्षको की वी सी के माध्यम से बैठक ली गई। पटले ने महत्वपूर्ण विषय की समीक्षा के दौरान कहा कि यदि शाखा स्तर पर दिए गए लक्ष्य की पूर्ति नही की जाती है तो कार्यवाही की जाएगी। इसलिए निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करे। पटले ने पैक्स कम्प्यूटराईजेशन डिजीटाईजेशन कॉलम ९७ की जानकारी लिंकिंग से वसूली आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए स्वामी विवेकानंद जी की १६० वी जयंती के अवसर पर म.प्र.जन अभियान परिषद बालाघाट द्वारा जिला स्तरीय व्याख्यानमाला का आयोजन स्थानीय जे.सटी पीजी कॉलेज बालाघाट में किया गया!!आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ रमेश भटेरे जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक लांजी जिला उपाध्यक्ष समाजसेवी संजय खंडेलवाल मुख्य वक्ता पंकज कटरे रामकृष्ण सेवा समिति बालाघाट जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया! इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्देश्य को सामने रखते हुए जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा महापुरुषों के जीवन दर्शन को समाज तक ले जाने के उद्देश्य व्याख्यान मेले का आयोजन किया जा रहा है बसंत पंचमी और सम्राट राजभोज जयन्ती के पावन अवसर पर क्षत्रिय पंवार सर्कल कमेटी युवा मंच पोंडी (उकवा) के द्वारा राजाभोज जयंती समारोह आयोजित किया गया था वह ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण विशाल रैली व भव्य शोभा यात्रा झाँकी के माध्यम से रखा गया था। जो कि उकवा क्षेत्र के इतिहास मे एक नया सोपान गढ़ गया। आयोजित झाँकी व रैली लगभग एक किलोमीटर लम्बी निकली