Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jan-2023

विधायक जायसवाल ने दिखाई अपनी ताकत राज्य स्तरीय महिला हॉकी टूर्नामेंट की विजेता बनी ग्वालियर बालाघाट. नगर के हनुमान चौक में बन रहे दानवीर राणा हनुमान सिंह स्मृति द्वार के निर्माण कार्य को राजनैतिक द्वेष के चलते नपा प्रशासन द्वारा रोकने का प्रयास किया जा रहा है। अभी दो दिन पूर्व ही नपा से नोटिस मिला है कि प्रवेश द्वार निर्माण का कार्य बंद कर दिया जाए। इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी ‍कि वर्ष २०२० में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन लांजी विधायक हिना कावरे तात्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन तत्कालीन नपाध्यक्ष अनिल धुवारे पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी की मौजूदगी में राणा हनुमानसिंह प्रवेश द्वार का भूमिपूजन किया गया इस दौरान गौरीशंकर बिसेन ने कहा था कि गेट बनने में किसी तरह का व्यवधान नहीं आयेगा। मेरे जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद गौरी भाऊ के मन में क्या याद आया उन्होंने एक कार्यक्रम में मंच से कहा कि गेट कैसे बनता है मैं देखता हूं। उसके बाद नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर के बनने के बाद प्रवेश द्वार बनाने में व्यवधान डाला जा रहा है। खनिज विकास निगम अध्यक्ष व क्षेत्रिय विधायक प्रदीप जायसवाल ने आज नव वर्ष मिलन एवं विरिष्ठजन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान के मध्यम से अपना षक्ति प्रदर्षन किया । कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मण्डी लगभग १२ हजार महिला पुरूषों की भीड से खचाखच भर गया । जहां प्रदीप जायसवाल ने अपने ओजपूर्ण उदबोदन मे कांग्रेस एवं गौरीषंकर बिसेन पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि एक तरफ कुछ कांग्रेसी विलाप कर रहे है कि मैने सरकार को समर्थन क्यो दिया । मैने निर्दलीय चुनाव जीतकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप मे चुना । जबकी उस समय हमें ७ निर्दलीय विधायकों को भाजपा की ओर से समर्थन देकर सरकार बनाने का आफर दिया गया था । हमने उस आफर को ठुकरा दिया । यह बात हमने कमलनाथ को भी बताई थी । कमलनाथ सरकार के अंतिम समय तक साथ रहे । जब सरकार गिर गई तो हम क्या करते । हमने क्षेत्र विकास के लिए मौजूदा सरकार को समर्थन दिया । आज वारासिवनी मे जितना विकास हो रहा है वह प्रदेष मे कही नही हो रहा है । यह सब देखकर कुछ कांग्रेसी और बालाघाट के विधायक गौरीषंकर बिसेन बौखला गये है । शहीद चंद्रशेखर आजाद हॉकी मैदान में २० जनवरी से आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को ग्वालियर व मंदसौर के बीच खेला गया। जिसमें ग्वालियर टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर ७-१ गोल से मंदसौर को पराजित किया। खेल के शुरूआत से ही ग्वालियर के खिलाड़ी हावी रहे और पहले ही मध्यांतर में ३ गोल से बढ़त पर थी। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर प्रमुख रूप में पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी पूर्व नेहरू स्र्पोटिंग क्लब अध्यक्ष अनिल धुवारे अभय सेठिया कमलजीत छाबड़ा ऋषभदास वैद्य विजय वर्मा पूर्व पार्षद विनय बोपचे सहित अन्य मौजूद रहे उकवा में मंगलवार को शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय उकवा मे राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी बैहर महिला आयोग सदस्य सरोजा खान गोवा पुलिस चौकी प्रभारी दीपिका सिंगोर एवं महिला बाल विकास अधिकारी परसवाड़ा की उपस्थिति में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी अतिथियों के द्वारा छात्राओं को उन पर होने वाले शारीरिक प्रताड़ना मानसिक प्रताड़ना एवं अत्याचार के बारे में बताया गया चौकी प्रभारी दीपिका सिंगोर ने छात्राओं से कहा कि अगर स्कूल आते जाते समय तुम्हारे साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी की जाती है तो तत्काल मुझे बताएं आपकी सुरक्षा में मैं हमेशा तत्पर रहूंगी इसी तरह सभी अतिथियों ने बालिकाओं से जुड़ी पढ़ाई एवं उनकी सुरक्षा के बारे में उन्हें समझाया । ग्राम सभा युवा मोबेलाइजरों की मार्च २०२२ में निुयक्ति की गई है। मोबालाइजरों को कार्य करते करीब १० माह हो गया लेकिन अब तक तीन माह का भी मानदेय प्राप्त हुआ है। हर माह समय पर मानदेय भुगतान नहीं होने से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ७ माह का मानदेय नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे करीब २ दर्जन से अधिक युवा मोबालाइजरों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रूका हुआ वेतन भुगतान कराने व प्रतिमाह मानदेय का भुगतान समय पर करने ज्ञापन दिया है। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार म.प्र. के खेलो इण्डिया युथ गेम्स २०२३ के अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालय में क्रीडा गतिविधियों प्रथम दिवस के अवसर पर व्हालीबाल महिला / पुरूष एवं खो-खों महिला / पुरूष प्रतियोगिता किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. खण्डायत द्वारा मॉ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जलीत कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । इस प्रतियोगिता में व्हालीबाल पुरूष वर्ग में महाराणा प्रताप एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टीमों के बीच रोमांचक मैच खेला गया जिसमें महाराणा प्रताप टीम विजय रही। इसी प्रकार महिला व्हालीबाल वर्ग में रानी दुर्गावती एवं रानी लक्ष्मी बाई टीम के बीच खेला गया जिसमें रानी दुर्गावती टीम विजय रही। मध्य प्रदेश इको डेवलपमेंट बोर्ड भोपाल के निर्देशन में प्रतिवर्ष अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में उत्तर समान्य वन मंडल बालाघाट अंतर्गत वन परीक्षेत्र दक्षिण उकवा सामान्य में अनुभूति कार्यक्रम किया गया साथ ही इस कार्यक्रम में हमारे मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित हुए मास्टर ट्रेनर तथा दक्षिण उकवा सामान्य परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को वन एवं वन्य प्राणियों के बारे में भली-भांति जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम पक्षी दर्शन तितली दर्शन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बच्चों को जलीय पक्षी स्थलीय पक्षी के बारे में जानकारी दिया गया। तितलियों के भी विभिन्न रूपों का वर्णन करते हुए तितलियों का अंडे से लेकर पूर्ण तितली बनते तक की स्टेज के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही मधुमक्खी तथा तितली और पतंगा के बारे में भी जानकारी दिया गया