राज्य
मध्य प्रदेश की रहने वाली मेसेज मीरा सिकरवार शिक्षिका और दो बच्चों की माँ है। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में आयोजित हुई मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ड शो 2022 प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान मीरा सिकरवार ने कई टाइटल में रनअप किया और मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट 2022 फीट और मिसेज इंडिया क्वीन आफ हार्ट्स 2022 फोटोजेनिक मे सफलता हासिल की मीरा सिकरवार ने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार दोस्तमित्र और शो के आयोजक अंकुर अग्रवाल और सलोनी अग्रवाल का धन्यवाद दिया और कहा कि इन्ही की वजह से आज यह बेहतरीन मंच मुझे प्राप्त हुआ है।