Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Jan-2023

भारत माता की आरती के साथ नपा में किया गया हल्दी कुमकुम का आयोजन आजादी के ७५ वर्ष बाद भी अंधकार में गुजर बसर कर रहे ग्रामीण फस्र्ट एमपी स्टेट रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट १८ से चार राज्यों के एक सैकड़ा खिलाड़ी सहित वेटर्न खिलाड़ी होंगे शामिल बालाघाट नगर पालिका में आयोजित हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में हजारों की सँख्या में महिलाओं ने पहुँचकर जहाँ एक-दीसरे को अखण्ड सौभाग्यवती होने की शुभकामनाएँ दी वहीं भारत माता की पूजन-आरती कर स्वच्छता व नशामुक्ति का संकल्प लेने के साथ ही सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियाँ भी महिला भजन मणिडलियों द्वारा दी गई। मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही प्रारंभ हुआ महिलाओं के सौभाग्य का यह पर्व विशेष महत्व रखता है। यह बात नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने नगरपालिका में नपा द्वारा आयोजित किये गये हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में कही। एक ओर शासन प्रशासन द्वारा गांव-गांव घर-घर बिजली देकर हर घर को रोशन करने का दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आजादी के ७५ वर्ष बीत जाने के बाद भी आज भी कुछ गांवो के ग्रामीण अंधेरे में गुजर बसर करने मजबूर हैं। बिजली की समस्या को लेकर शहर मु यालय से सटी ग्राम पंचायत कोसमी वार्ड नंबर ११ शिवाजी नगर के रहवासी बच्चों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर को ज्ञापन सौंप शीघ्र बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में १७ जनवरी को दोपहर १२ बजे डाक्टर गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर/बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आर.सी. पटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएसके बैंक बालाघाट द्वारा वी.सी.के माध्यम से साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। श्री पटले ने उपार्जन को लेकर निर्देशित किया कि धान परिवहन को लेकर सबंधित विभाग से सतत संपर्क में रहेए हम भी इस कार्य को लेकर गभीर है। लिकिंग से वसूली का समय पर समायोजन करे। श्री पटले ने कहा कि मुख्यालय को प्राप्त होने वाली डिमांड लिस्ट में अंतर है जिसे सुधारकर समानता लाए अन्यथा कार्यवाही की चेतावनी दी गई। डिस्ट्रिक टेनिस एसोसिएशन को ६ वर्ष बाद एक बार पुन: फस्र्ट एमपी स्टेट रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट कराने का अवसर मिला है। स्व. इ_लदास गरपाले की स्मृति में आयोजित २०२३ फस्र्ट एमपी स्टेट रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट १८ से २२ जनवरी तक स्थानीय वैनगंगा क्लब के सिंथेटिक और क्ले कोर्ट में मैच खेले जाएंगे। जिसमें मेंस सिंगल्स एंड डबल अंडर-१८ बालक जूनियर वर्ग अंडर-१४ बालक जूनियर वर्ग बालिका वर्ग सब जूनियर अंडर-१२ बालक वर्ग सब जूनियर महिला सिंगल्स एवं ४५ प्लस वेटर्न मेंस सिंगल्स एवं डबल के इंटर स्टेट मेंस ओपन टेनिस चै िपयनशिप का भी आयोजन किया गया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम डिप्टी कलेक्टर श्री विरेन्द्र रावत श्री राहुल नायक एवं श्रीमती आयुषी जैन ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्या लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। आज १७ जनवरी २०२३ की जनसुनवाई में ६२ आवेदक अपनी समस्यायें लेकर आये थे। लांजी के वार्ड नंबर ८ निवासी महिला सुलोचना महोबिया ने देवरानी द्वारा छल से दुकान पर कब्जा कर किराया नहीं दिये जाने व मारपीट कर धमकी दिये जाने की शिकायत मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच दी है। महिला ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि कब्जा की गई दुकान वापस दिलाकर २५ जनवरी तक न्याय दिलाया जाये नहीं तो २६ जनवरी को दुकान के सामने ही आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के बैनर तले जिले के दिव्यांगों द्वारा वर्षो से लंबित अपनी मांगों को लेकर १ दिस बर से जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया था जिन्हें ८ दिस बर को जिला पंचायत सीईओ द्वारा धरना स्थल पर पहुंच मांगों को पूर्ण करने आश्वासन दिया गया था। जिससे दिव्यांगजनों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था लेकिन अब तक मांगों पर कोई अमल नहीं होने पर मंगलवार को पुन: दिव्यागंजनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा है। दिव्यांगजनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि २५ जनवरी तक मांग पूरी नहीं की गई तो पुन: जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।