जानलेवा कड़ाके की सर्दी! MP के ग्वालियर में 24 घंटे में हार्ट-अटैक से 5 की मौत ग्वालियर में 24 घंटे में हार्ट-अटैक से 5 की मौत मध्यप्रदेश में ठंड हाड़ कंपा रही है। कड़कड़ाती सर्दी का दौर दो-तीन दिन और रह सकता है। बर्फ से ढंके पहाड़ों से टकराकर अंचल की ओर आ रही उत्तरी हवा से ग्वालियर-चंबल संभाग कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कड़ाके की सर्दी अब जानलेवा हाे रही है। JAH के कार्डियोलॉजी विभाग रतन ज्योति डालमिया हार्ट सेंटर कल्याण मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक के 27 मरीज पहुंचे। इनमें से 5 मरीजों की माैत हाे गई। डॉक्टरों ने बताया कि इनमें से 4 मरीज तो ऐसे थे जिन्होंने अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ दिया था जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बगल आरोपी भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र के पचेरा गांव में दो रोज पहले रविवार की दोपहर 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी भी 10 आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस जोरशोर से कर रही है। पचेरा में हुए ट्रपल हत्याकांड पर अब प्रदेश स्तर की राजनीति गहराने लगी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्विटर पर एक पोस्ट सेंड की है जिसमें हत्याकांड के मास्टरमाइंड बंटी उर्फ निशांत त्यागी की एक फोटो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बगल से होने पर तंज कसा है। मौका मिला तो छिंदवाड़ा की सीट 100 फीसदी निकालूंगा पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन (former minister gourishankar bisen) ने छिंदवाड़ा से लोकसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोकी है. बीजेपी नेता ने कहा है कि मौका मिला तो छिंदवाड़ा की सीट 100 फीसदी निकालूंगा. जी20 में विदेशी मेहमानों के लिए सांची सजकर तैयार जी20 में शामिल विदेशी मेहमान आज भोपाल से 2:30 बजे सांची के लिए रवाना होंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोरो-शोरो से तैयारी की गई है। रतनपुर से गोपालपुर चौराहा और सांची तक करीब 30 किलोमीटर की सड़क पर रंग-बिरंगे झंडे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कटआउट लगाए हैं।