Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Jan-2023

बाल–बाल बचे CM शिवराज! हेलीकॉप्टर हवा में लहराया बाल–बाल बचे शिवराज! हेलीकॉप्टर हवा में लहराया CM बोले- अब सब भगवान भरोसे बाल–बाल बचे शिवराज! हेलीकॉप्टर हवा में लहराया मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर में चुनावी सभा कर लौट रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर अचानक खराब हो गया। हेलिकॉप्टर ने सीएम को लेकर उड़ान भरी ही थी कि पायलट को इंजन से कुछ आवाजें आई। हेलिकॉप्टर हवा में लहराने लगा जिस पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की मनावर में ही इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह कार में बैठकर धार के लिए रवाना हुए। चुनावी सभा में सीएम शिवराज सिंह ने मंच से अपने let aane का karan batate hue kaha ki पायलट बोले कि गड़बड हो गई सर हमने कहा गड़बड़ हो गई तो क्या करें अब तो जो करेगा भगवान करेगा। बाद में उस हेलिकॉप्टर को मनावर में उतारा गया। राजधानी में भोपाल में G-20 के तहत थिंक-20 की बैठकें शुरू आज से राजधानी में भोपाल में G-20 के तहत थिंक-20 की बैठकें शुरू हो गई हैं। बैठकें दो दिन चलेंगी। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थिंक-20 का इनॉग्रेशन किया। कार्यक्रम में देश-विदेश से 300 मेहमान हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 22 देशों से आए 94 मेहमान हैं। बागेश्वरधाम ने चैलेंज पर कहा-हाथी चले बाजार कुत्ते भौंके हजार बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वरधाम सरकार) ने चमत्कार को चुनौती देने वालों को जवाब देते हुए कहा- हाथी चले बाजार कुत्ते भौंके हजार। नागपुर में कथा कर बागेश्वरधाम लौटे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- हम सालों से बोल रहे हैं कि न हम कोई चमत्कारी हैं न हम कोई गुरू हैं। नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने आरोप लगाया था कि उन्होंने चमत्कार के दावे कर कानून का उल्लंघन किया है। भिंड जिले में 10 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने 3 लोगों की हत्या भिंड जिले में 10 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने 3 लोगों की हत्या कर दी। घटना मेहगांव थानाक्षेत्र के पचेरा गांव की है सरपंच चुनाव के बाद से ही दोनों गुटों में विवाद चला आ रहा था। रविवार को एक पक्ष ने घात लगाकर दूसरे पक्ष के 5 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें 3 की जान चली गई। पुलिस ने 15 लोगों को आरोपी बनाया है। बर्फीली हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठंड का सितम बढ़ा दिया पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठंड का सितम बढ़ा दिया है। भोपाल और इंदौर में रविवार को कोल्ड डे रहा। इस दौरान राजधानी भोपाल के अलावा ग्वालियर रायसेन राजगढ़ गुना समेत प्रदेश के 8 जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री या इससे नीचे आ चुका है।