सागर में भाजपा नेता के भाई ने किया पुलिस का अपहरण! MP के सागर में BJP नेता राजकुमार बरकोटी के भाई चंद्रहास सिंह दांगी ने कार से ASI को अगवा कर लिया। सायरन बजाते हुए रफ ड्राइविंग करने पर उसकी कार को पुलिस ने पकड़ा था। ASI कार को थाने ले जाने के लिए ड्राइवर की बाजू वाली सीट पर बैठे। इतने में आरोपी ने उन्हें कार के अंदर धक्का देते हुए कार आगे बढ़ा दी। रास्ते में ASI को पीटा। धमकाया कि 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। पुलिस की अलग-अलग टीम ने कार का जब पीछा किया तो आरोपी ASI को छोड़कर फरार हो गया। घटना गौरझामर थाना इलाके में 10 जनवरी की रात की है। मंत्री अरविंद भदौरिया के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म चार दिनों से चल रहा करणी सेना परिवार का आंदोलन बुधवार को सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के आश्वासन के बाद खत्म हो गया। करणी सेना परिवार के ज्ञापन में शामिल 22 मांगों में से 18 मांगों पर विचार के लिए 3 अफसरों की कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस को अध्यक्ष बनाया गया है