Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Jan-2023

राहुल गांधी के RSS की तुलना कौरवों से करने पर कमलनाथ का बयान आया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो तुलना की है उन्होंने बताया कि वह किस आधार पर यह कह रहे हैं ।कमलनाथ ने कहा निक्कर पहनने से कोई धार्मिक नही बनता । मैं भी धार्मिक हूं । लेकिन मैं निक्कर नहीं पहनता... BJP RSS के लोग सोचते हैं । कि हमने धर्म की एजेंसी ले रखी है...धर्म के डिस्ट्रीब्यूशन का ठेका ले रखा है...उन्होने धर्म की एजेंसी ले ली है हम किसी धार्मिक कार्यक्रम में जाये हैं तो बीजेपी के पेट में दर्द होता है...