Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jan-2023

शिवराज सरकार ने BJP नेता का होटल ब्लास्ट कर ढहाया! MP में सरकार ने BJP नेता के होटल में 60 डाइनामाइट लगाकर ब्लास्ट! भाजपा नेता के होटल में डाइनामाइट लगाकर ब्लास्ट! मध्यप्रदेश के सागर में हत्या के आरोपी बीजेपी नेता का 4 मंजिला होटल 60 डाइनामाइट लगाकर ब्लास्ट कर ढहा दिया गया। होटल ढहाने के लिए प्रशासन की टीम साढ़े 13 घंटे से प्लानिंग कर रही थी जिसे मंगलवार रात करीब 7:30 बजे अंजाम दिया गया। दरअसल सागर के मकरोनिया में चुनावी रंजिश में एक युवक की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हाे चुके हैं। छिंदवाड़ा में भी नई साल में नई सरकार के पोस्टर छिंदवाड़ा में भी नई साल में नई सरकार के पोस्टर लगाए गए। लगभग पूरे जिले में 12 से अधिक पोस्टर लगाकर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि नए साल में नई सरकार बनेगी। होर्डिंग के नीचे मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ भी लिखा गया है। कांग्रेस कमेटी के द्वारा यह पोस्टर पूरे जिले में जगह-जगह लगाए गए हैं। शिवराज सिंह चौहान के 4-6 कट आउट लगाए गए मध्यप्रदेश के indore शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहे दो बड़े इवेंट तीन दिनी प्रवासी भारतीय सम्मेलन व दो दिनी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की रंगत शहर और आसपास के क्षेत्रों में दिखने लगी है। आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) तक का क्षेत्र हाई सिक्योरिटी जोन बन गया है। एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर एमआर-10 दीनदयाल उपाध्याय चौराहा (बापट चौराहा) व आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक 20 किमी से ज्यादा का यह मार्ग मोदीमय हो गया है। इस लंबे रुट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब 60 से adhik बड़े कटऑउट लगाए गए हैं। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 4-6 कट आउट लगाए गए हैं। मिड-डे मील में आलू-टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा रायसेन की आंगनवाड़ी के मिड-डे मील में आलू-टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा निकला। बच्चे बिना खाना खाए ही घर चले गए। बच्चों के पेरेंट्स को जब इसका पता चला तो उन्होंने विरोध जताया। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एक्सीडेंट में महिला ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत गुना में कार एक्सीडेंट में महिला ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। कार देपालपुर से आगरा की ओर जाते वक्त पुलिया पर डिवाइडर से टकरा गई। घटना चांचौड़ा क्षेत्र के रानीखेजड़ा गांव के पास हुई। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।