Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
29-Dec-2022

पठान में बदलेगी दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी? साल 2023 में आने वाली फिल्म पठान पर काफी बवाल मचा हुआ है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मचअवेटेड फिल्म पठान के पहले गाने बेशर्म रंग पर लोगों का गुस्सा फूटा. दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर खूब राजनीति हुई. फिल्म को बैन करने तक की मांग हुई. इस पूरी कंट्रोवर्सी के बीच नया अपडेट आया है. सेंसर बोर्ड के सूत्रों के अनुसार मेकर्स को फिल्म में कई बदलाव करने होंगे. सेंसर बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक फिल्म पठान हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए CBFC एग्जामिनेशन कमिटी गई थी. CBFC गाइडलाइंस के हिसाब से फिल्म को बारीकी से देखा गया. कमिटी ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है. ये बदलाव फिल्म के गानों को लेकर भी हैं. कमिटी ने पठान के थिएटर में रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन को सब्मिट करने का आदेश दिया है. मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का निधन सिनेमा इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता नितिन मनमोहन का आज यानी 29 दिसंबर को निधन हो गया है। आपको बता दें पिछले दिनों नितिन मनमोहन को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत काफी गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए निकलीं शनाया कपूर- नव्या नंदा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उर्वशी का एयरपोर्ट पर ग्लैमरस लुक देखने को मिला। इस दौरान वह पिंक व्हाइट ऑउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं।