बागेश्वर धाम की कथा के बाद महाभारत मची चीख पुकार बागेश्वर धाम की कथा के बाद महाभारत दो पक्षों के बीच जमकर चले लट्ठ बागेश्वर धाम की कथा खत्म होते ही चले लट्ठ! मची चीख पुकार MP के दमोह के होमगार्ड ग्राउंड पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा का आयोजन हो रहा है। इस कथा पंडाल के बाहर मेला भी लगा हुआ है और इसे मेले में दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और जमकर लट्ठ चले। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लट्ठ बरसाए इस दौरान महिला के साथ भी मारपीट की गई। अपना हित और मान-सम्मान देखकर ही वोट करें प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) ने लोधी समाज के लोगों से कहा है कि वो चुनाव में अपना हित और मान-सम्मान देखकर ही वोट करें. मैं पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता (Loyal Worker) हूं लेकिन आप नहीं हैं. इसलिए में सभाओं में बीजेपी (BJP) के लिए वोट मांगूगी लेकिन आपको स्व-विवेक पर अपना निर्णय लेना है. पूर्व सीएम उमा भारती लोधी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में रविवार को शामिल हुईं थीं. जयराम रमेश ने कहा- प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के शिवमोगा में कथिक रूप से भड़काऊ भाषण देने के मामले में भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कर्नाटक में पुलिस केस दर्ज किया गया है. शिवमोगा में हुए कार्यक्रम में उन्होंने हिंदू समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अपने घरों में चाकुओं को धारदार रखो सभी को अपनी सुरक्षा करने का अधिकार है. वहीं कांग्रेस से वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान को हेट स्पीच (Hate Speech) करार देते हुए कहा कि वो प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जल्द ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाएंगे. भारत सरकार ने की रानी बंसल की सेवाएं समाप्त मध्य प्रदेश के बागली में SDM रहते हुए 3 साल से गायब IAS अफसर रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. मध्य प्रदेश के प्रस्ताव को सामान्य प्रशासन विभाग भारत सरकार ने स्वीकार किया था जिसे अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है. ट्यूटर ने 5 साल की बच्ची को हाथ तोड़ डाला भोपाल में पैरट (तोता) की स्पेलिंग नहीं बता पाने पर ट्यूटर ने 5 साल की बच्ची को हाथ तोड़ डाला। उसे कई थप्पड़ भी मारे। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। मामला भोपाल के हबीबगंज इलाके का है।