Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
28-Dec-2022

भाईजान के फैंस को डंडों से पीटा सलमान खान से मिलने के लिए बेकाबू हुई भीड़ सलमान खान ने 27 दिसंबर को 57वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के दबंग खान की एक झलक पाने के लिए फैंस उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इकट्ठा हुए। लेकिन जैसे ही सलमान खान फैंस से मिलने के लिए घर की बालकनी में आए तो फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया वीडियो में पुलिस के लाठी चार्ज के बाद लोग इधर-उधर भागते हुए दिख रहे हैं। क्रिसमस के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकले जैकी-रकुलप्रीत बॉलीवुड के पॉपुलर कपल जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर कपल का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख लग रहा है कि दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कहीं रवाना हो रहे हैं। इस दौरान रकुलप्रीत व्हाइट-आरेंज आउटफिट में नजर आईं। वहीं ग्रीन शर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दिए। हाल ही में रकुलप्रीत को जैकी के बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था। यूरोप में हंसिका मोटवानी ने चलाया ई-स्कूटर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल कथूरिया इन दिनों अपने हनीमून के लिए यूरोप में हैं। इस बीच हंसिका का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में ई-स्कूटर चलाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान हंसिका को ब्राउन ओवरकोट ब्लू डेनिम ब्लैक बूट्स और डार्क सनग्लासेस में देखा गया। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस हंसिका की राइडिंग स्किल्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। गांधी-गोडसे एक युद्ध फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज लंबे समय बाद राजकुमार संतोषी एक बार बड़े पर्दे पर बतौर डायरेक्टर वापसी के लिए तैयार हैं। इसी बीच 27 दिसंबर को उनकी फिल्म ‘गांधी-गोडसे एक युद्ध’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। शेयर किए गए मोशन पोस्टर में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे आमने-सामने नजर आ रहे हैं। पोस्टर में चल रहे बैकग्राउंड में गोडसे और महात्मा गांधी दोनों विचारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।