Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Dec-2022

शादी के प्रपोजल पर बॉयफ्रेंड इस कदर भड़क गया कि उसने गर्लफ्रेंड को मार-मारकर बेहोश कर दिया। युवती को बुरी तरह थप्पड़ मारे। बालों से खींचते हुए उसे नीचे पटक दिया। इसके बाद चेहरे पर कूद-कूदकर ताबड़तोड़ लातें मारीं। घटना रीवा जिले के मऊगंज थाना इलाके की है। युवती के परिजन ने थाने में शिकायत नहीं की। दो दिन पुरानी घटना का VIDEO आज सामने आ गया। पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए युवती के परिजन को बुलाया। महिला अधिकारी ने युवती से बयान लिए। शराब पीकर आम लोग तमाशा करते तो बहुत दिख जाते हैं लेकिन जब कोई पुलिसवाला नशे में ड्रामा करे तो वर्दी के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता। हरदा में एक ऐसे ही कॉन्स्टेबल का शराब पीकर ड्रामा करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कॉन्स्टेबल अपनी वर्दी उतारकर फेंकता नजर आ रहा है। सागर में भाजपा नेता और उनके भाई-भतीजों ने चुनावी रंजिश में महिला पार्षद के भतीजे की थार जीप से कुचलकर हत्या कर दी। घटना मकरोनिया में गुरुवार देर रात की है। इसका CCTV फुटेज भी आज सामने आया है। घटना के विरोध में शुक्रवार को यादव समाज के लोग चक्काजाम कर बैठ गए। आरोपियों का होटल ढहाने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद ने भोपाल के सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को चिट्ठी लिख कहा है कि वह अपने स्कूल में हिन्दू बच्चों को सांता क्लॉज न बनाएं. विश्व हिंदू परिषद ने बाकायदा इसे लेकर ट्वीट भी किया है. साथ ही ऐसा न करने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है.