एकंर- छतरपुर में एक युवती को बंधक बनाकर चार लोगों ने गैंगरेप की वारदात कर दी घटना बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक महिला और चार युवकों को गिरफतार कर लिया है घटना ओरछा रोड़ थाने की है जहां एक युवती ने थाने में शिकायत कि उसने अपनी सहेली को उसकी बहिन की बीमारी का इलाज करवाने पांच लाख रूपये उधार दिये थे इसी उधार के रूपये देने के बहाने सहेली ने उसे बुलाया था लेकिन जब वह सहेली के पास गईतो उसने उसे घर पर बंधक बना लिया और फिर उसके साथ नौ तारीख से पंद्रह तारीख तक चार युवकों ने बारी बारी से गैंगरेप किया और फिर इन लोगों ने उससे भगा दिया कि अब कभी रूपये मत मांगना पीड़िता ने थाने में इन सभी के खिलाफ शिकायत की जहां पुलिस ने एक युवती सहित पांचों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। छतरपुर से संदीप यादव की रिपोर्ट