हर्राटोला के जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच में मुठभेड़ मारा गया १२ लाख का ईनामी नक्सली भारतीय जनता युवा मोर्चा ने काली पुतली चौक पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री का जलाया पुृतला मिरेगांव निवासी कृषक के खलिहान में आग लगने से १२०० पैरा की बेट जलकर राख रूपझर थाना के अंतर्गत ग्राम हर्राटोला के जंगल में पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें १२ लाख रूपये का ईनामी नक्सली ढ़ेर हुआ है। जिसकी पुष्टी पुलिस विभाग ने की है इस संबध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के रूपझार थाना के अंतर्गत ग्राम हराटोला के जंगल में हुई। पुलिस को अभी तक एक नक्सली का शव मिला है। इसमें और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावर भुटो के द्वारा शनिवार को आपत्तिजनक बयान देने के विरोध मे प्रदेश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के आव्हान पर रविवार को शहर के काली पुतली चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भुपेन्द्र सुहागपूरे के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावर भुृटो का पुतला जलाया। लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम मिरेगांव में अचानक एक कृषक के खलिहान में रखे पैरा में आग लगने से पैरा की बेट जलकर खाक हो गई जिससे वह घबरा गया और आसपास के लोगों को अवाज लगाई गई वहीं खलिहान से उठता धुंआ और आग की लपटें देख आसपास के कृषकों ने दौड़कर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की पलटें इतनी तेज हो गई थी काबु पाना मुश्किल हो गया वहीं तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबु पाया। परसवाड़ा विधानसभा के चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सकरी में आदिवासी परिवार विगत कई वर्षों से अपने बच्चों का पेंशन बनाने के लिए दर.दर भटक रहे हैं आदिवासी परिवार के बच्चे जन्म से ही विकलांग है जिनका ना तो अब तक आधार कार्ड बन पाया है और ना ही पेंशन कि कोई कार्रवाई पंचायत के द्वारा की गई मुख्यालय से लगभग 12 किमी. दूर जिले की प्रवेश स्थली देवनगरी ग्राम पंचायत कंजई स्थित मां गायत्री शक्तिपीठ मंदिर प्रांगण में गत 9 दिसंबर से जारी श्रीमद् भागवत गीता ज्ञानयज्ञ सत्संग संगोष्ठी का 17 दिसंबर को गायत्री शक्तिपीठ के 41 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के साथ धार्मिक यज्ञीय वातावरण में समापन किया गया। इस अवसर पर प्रात: 11 बजे से शाम 6 बजे तक गायत्री शक्तिपीठ कंजई का 41 वाँ वार्षिक उत्सव मनाया गया परसवाड़ा विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पादरीगंज में डिपो में विस्थापित करने के विरोध में भी सैकड़ों आदिवासियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है परसवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक मधु भगत के द्वारा भी आश्वस्त किया गया था परंतु अब तक राज्यमंत्री के दिए गए आश्वासन पर मजदूरों में संतुष्टि नहीं दिखाई पड़ रही है आदिवासी मजदूरों के द्वारा डिपो नहीं हटाए जाने को लेकर लिखित में मांग कर रहे हैं ।आखिर कब तक चलेगी यहां हड़ताल कब तक कड़कती ठंड में आदिवासी मजदूर बैठे रहेंगे यह तो शासन प्रशासन द्वारा उठाए गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे मजदूरों के हित में कार्रवाई करने के बाद ही समझ आएगा । मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष विधायक गौरीशंकर बिसेन ने वारासिवनी पहुॅचकर प्रतिष्ठित व्यवसायी गंभीर संचेती के निवास पर एक प्रेसवार्ता ली। इस दौरान श्री बिसेन ने बावनथडी डेम का उचित रखरखाव न होने बिजली के खुले तारों की उचाई बढाने पांजरा नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण परसवाडा पेयजल टिहलीबाई स्कूल रिपेरिंग सोनेवानी को अभ्यारण न बनाये जाने एवं सावरी खैरलांजी से जुडी यादों का जिक्र किया ।