Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Dec-2022

करोड़ो का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांगोटोला बना शोभा की सुपारी राऊरकेरा ने बेलगाम के ३-१ गोल से हराकर जीता स्वर्णकप संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ परसवाड़ा विधानसभा के वर्तमान विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के राज्य के आयुष मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में दिया तले अंधेरा ग्राम पंचायत चांगोटोला जो कि लगभग ५० गांव का मुख्यालय है जहां पर जनता के सुख सुविधा के लिए करोड़ों का उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण किया गया है प्रत्येक माह ग्राम के सरपंच प्रमोद ठाकरे उपसरपंच जयराम उइके एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा निरीक्षण किया जाता है इसी क्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सरपंच उपसरपंच और पूर्व जनपद अध्यक्ष ने करोड़ो के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में कमीयां देखी। निरीक्षण के दौरान सरपंच उपसरपंच एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष ने यह भी देखा की चिकित्सक सुरभि साहू विगत कई दिनों से आकर हाजरी लगाकर २ घंटे सेवा देने के बाद अनुपस्थित रहती हैं जिससे उप स्वास्थ्य केंद्र शोभा की सुपारी बनते नजर आ रहा है । शहीद चन्द्रशेखर आजाद खेल मैदान में जिला प्रशासन व नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित ४४ वीं स्वर्गीय नारायणसिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल सेल राऊरकेरा व मराठा रेजीमेंट बेलगाम के बीच खेला गया। जिसमें राऊरकेरा ने ३-१ गोल से जीत प्राप्त कर स्वर्णकप पर कब्जा जमा विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन म.प्र खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ उपस्थित रहे। अतिथियों के हाथों विजेता टीम राऊरकेरा को नकदी १ लाख २१ हजार रूपये व ट्राफी व उपविजेता टीम बेलगाम को नकदी ७५ हजार रूपये व ट्राफी प्रदान की गई। बालाघाट संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वर्षो से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएचएमओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। संविदा कर्मचारियों ने वर्ष २०१८ की नीति को लागू करने और समस्त संविदा कर्मचारियों को तत्काल नियमित किए जाने सहित लंबित विभिन्न मांगों को पूरी किए जाने को लेकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग पूरी ना होने तक उनकी यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने और पूरे प्रदेश के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को साथ लेकर प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है। १४ दिसंबर की रात्री में वारासिवनी तहसील के अंतर्गत ग्राम लड़सड़ा के धान खरीदी केन्द्र में एक व्यक्ति को धान की चोरी करते हुए पकड़ा गया है। लड़सड़ा में लक्ष्मी तेजस्विनी महिला स्व सहायता समूह द्वारा धान खरीदी केन्द्र संचालित किया जा रहा है। लड़सड़ा के ही खिलेश पिता ओमप्रकाश लिल्हारे को इस केन्द्र पर खरीदी गई धान में से धान की बोरी को चोरी करते हुए पकड़ा गया है। खिलेश द्वारा धान की बोरी को केन्द्र से १०० मीटर दूर ले जा लिया गया था तभी उसे लोगों द्वारा पकड़ लिया गया है। इसके द्वारा और भी धान की बोरियों की चोरी किये जाने की संभावना है। खरीदी केन्द्र की महिला सदस्यों द्वारा रात्री में ही पंचनामा बनाकर चोरी किये गये धान की जब्त बनाकर खिलेश पिता ओमप्रकाश लिल्हारे के विरूद्ध वारासिवनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए बीएससी द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में अधिकांश विद्यार्थी फेल हो गए हैं। जिससे विद्यार्थियों में विश्वविद्यालय के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। छात्र संघ के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा पीजी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है। गुरूवार को ओबीसी महासभा के बैनर तले फेल हुये विद्यार्थी छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय रवाना हुये। इस दौरान विद्यार्थियोंं ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा व ७ दिनों में मांग पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएंगा जिसकी जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रबंधन की होगी। थाना कोतवाली पुलिस ने इवेन्ट प्रारंभ हुआ कि रॉयल इनफिल्ड एंजेसी वार्ड नंबर २८ सरस्वती नगर बालाघाट से प्रवीण नगपुरे नाम के व्यक्ति का अपहरण हो गया है। सूचना पर तत्काल मौके पर रवाना एएसआई पारधी द्वारा प्राथमिकी रिर्पोट लेख करने पर खुलासा हुआ पुलिस को मुखबिर के सहयोग से उक्त अपहत को ग्राम लवादा थाना लालबर्रा में पकडक़र आरोपियों के साथ अपनी अभिरक्षा में लिया गया। मौके से पीडि़त को दस्तयाब कर अपहरण के घटना में शामिल सभी चारों आरोपियों को गिर तार किया गया तथा घटना में उपयोग की गई वाहन व २ नग मोबाईल जब्त किया गया।