राज्य
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे एक युवती प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को रेपिस्ट बोल रही है। दरअसल यह विडियो धार जिले के बदनावर की होटल प्राची श्री रिसोर्ट का है। जहा यह युवती बगैर होटल मेनेजर की सहमति से होटल मे रूक गई थी जब इस पर होटल प्रबंधक ने आपत्ति ली तो वह होटल में मौजूद लोगों पर बिफर पडी और दत्तीगांव से अपने संबंधों का हवाला देने लगी उसने मंत्री को यहा तक कह दिया कि वह मंत्री होगा तुम्हारे लिए वह रेपिस्ट है। इतना सुनते ही एक मंत्री समर्थक उस लडकी को दत्तीगांव के बारे मे अपमानजनक शब्द बोलने पर आपत्ति जता रहा था इसी दौरान युवती ने अपने मोबाईल में कुछ दिखाया तभी कार्यकर्ता की बोलती बंद हो गई।