Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Dec-2022

हल्द्वानी का राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर से चर्चाओं में है । इस बार फिर से जूनियर छात्र के साथ मोबाइल पर रैगिंग करने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन ने एक छात्र के खिलाफ ₹50000 जुर्माना और हॉस्टल निष्कासन की कार्रवाई की है तो वही 43 छात्रों के खिलाफ 25-25- हजार जुर्माने की कार्रवाई की है। मामला नौ दिसंबर की रात का है जहां 2021 बैच के एक सीनियर ने जूनियर को फोन कर व्हाइट कोट सेरेमनी के बारे में जानकारी देनी की बात कह कर अन्य छात्रों के साथ अपने कमरे में बुलाया जहां इसके बाद सीनियर छात्रों ने वीडियो काल के जरिए अपना चेहरा नहीं दिखाया और रैकिंग कर उनके साथ गाली गलौज और मुर्गा बनवाया आगामी 2023 फरवरी माह में औली की मेजबानी में होने वाले नेशनल विंटर गेम्स ओर इंटरनेशनल FIS रेस को लेकर उत्तराखंड स्की टीम और टीम ऑफिसियल ने भी महत्वपूर्ण बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी है उत्तराखंड स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के दिशा निर्देशन में चमोली स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन ने TV टावर औली स्थित कार्यालय में एथलीट सम्मान समारोह का आयोजन कर उत्तराखंड के युवा स्कियरों को इन बड़े इवेंटों से पूर्व शारीरिक ओर मानसिक तौर पर फिट रहने के बेहतर टिप्स भी दिए उत्तराखंड के हाईप्रोफाइल अंकिता मर्डर केस में पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली है। जिसके लिए सभी साक्ष्य पुलिस के द्वारा जुटा लिए गए हैं। एडीजी लॉ एंड आर्डर वी.मुरुगेशन का कहना है कि अंकिता मर्डर केस में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। आरोपियों के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी चार्जशीट में भेजी जाएगी। साथ ही एडीजी का कहना है कि हत्याकांड से जुड़े मामले में पर्याप्त साक्ष्य पुलिस के पास आ चुके हैं। लिहाजा अब पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने में कोई दिक्कत नहीं हैं। हालांकि डीजिटल साक्ष्य को लेकर पुलिस लगातार काम करती रहेगी। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम विज्ञान केंद्र के साथ 5 साल के लिए एमओयू किया है। सचिवालय में एमओयू किया गया। जिसमें दोनों विभागों के अधिकारी शामिल रहे सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा का कहना है कि बारिश की सटीक जानकारी देने के लिए प्रदेश में कंपैक्ट राडार लगाया जाएगा। जिससे बादल फटने और भारी बारिश होने की जानकारी स्थानीय लोगों को मिल सके। उत्तराखंड में अभी अगले कुछ दिनों तक इसी तरह से मौसम शुष्क बना रहेगा। शुष्क मौसम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है और छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये मौसम दिक्कतों भरा साबित हो रहा है। बच्चे और बुजुर्ग तेजी से बीमार हो रहे हैं। जबकि उम्रदराज लोगों में हार्ट अटैक के खतरे की संभावना बढ़ गई है। निदेशक मौसम विभाग के मुताबिक अगले 8 से 10 दिन मौसम में किसी भी परिवर्तन के आसार नहीं है। गत रात्रि जसपुर नगर के हाईवे मार्ग पर बिस्मिल्लाह जमानिया मैरिज हॉल के ठीक सामने सरगम इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में अचानक आग लग गई घटना की सूचना पाते ही अग्निशमन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची जहां अग्निशमन अधिकारी महेश चंद ने बताया कि रात्रि करें 10:50 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में भीषण आग लगी शायद मुझे टीम ने तुरंत दुकान के ताले तोड़ बमुश्किल आग पर काबू पाया