Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
08-Sep-2022

कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सामने आया कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सामने आया है. ये प्रोमो काफी खास है क्योंकि कपिल के मोहल्ले की रौनक उनकी पड़ोसन गजल की एंट्री होती है. कॉमेडी शो में गजल का रोल टीवी की पॉपुलर बहू सृष्टि रोड़े कर रही हैं. गजल को देख कपिल उनके दीवाने हो गए हैं. कपिल गजल के लिए नकली उस्ताद भी बन गए. बॉबी देओल के एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी बॉबी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने की तैयरी में हैं। वे कुणाल कोहली की अपकमिंग फिल्म श्लोक- द देसी शेरलॉक में नजर आएंगे। बॉबी ने शूटिंग के पहले दिन की फोटो शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, श्लोक.. पहला दिन। वहीं कुणाल ने लिखा, आज मैं अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहा हूं। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। वहीं इस फिल्म से अनन्या बिड़ला अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के लिए 9 सितंबर एक अच्छी तारीख आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र को लेकर अब विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बॉयकॉट भी ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इस सब के बावजूद आलिया का मानना है कि ये फिल्म रिलीज के लिए बेहतरीन समय है. आलिया भट्ट ने बुधवार को कहा कि उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के लिए 9 सितंबर एक अच्छी तारीख है. कंट्रोवर्सी पर अब उर्फी जावेद ने अंजलि को सपोर्ट फेक वायरल MMS को लेकर लॉक अप फेम अंजलि अरोड़ा को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. MMS कंट्रोवर्सी पर अब उर्फी जावेद ने अंजलि को सपोर्ट किया है. उर्फी ने कहा कि अगर लीक्ड MMS वीडियो में अंजलि अरोड़ा भी हैं तो वो ये नहीं चाहेंगी कि उनका वीडियो पब्लिक में आए. धनश्री वर्मा ने शेयर किया नया वीडियो इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने 7 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने अपनी चोट लगने से लेकर सर्जरी तक का सफर दिखाया है। दरअसल कुछ समय पहले डांस सेशन के दौरान धनश्री के एसीएल लिगामेंट फट गया। जिस वजह उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वो एक चैंपियन हैं और जल्द ही रिकवरी करके वापसी आने वाली हैं।