राज्य
भोपाल में कूलर से करंट लगने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। उसने नहाने के बाद गीले हाथ से कूलर को टच कर दिया था। मासूम करीब डेढ़ मिनट तक कूलर से चिपका रहा। पिता की नजर पड़ी तो अपने छोटे भाई की मदद से प्लग को निकाला। आखिर में बच्चा इतना ही बोल पाया- पापा...। परिजन उसे बेसुध हालत में उजेर को एम्स लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।