Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
03-Sep-2022

कंबल में छुपकर ये सब करते थे अमिताभ बच्चन! कंबल में छुपकर ये सब करते थे अमिताभ बच्चन, मां ने करी पिटाई, मां ने मुझे पकड़ लिया और मेरी पिटाई हो गई - अमिताभ इन दिनों बिग बी अमिताभ बच्चन केबीसी 14 (KBC 14) को होस्ट कर रहे हैं. इस बीच वह अपने लाखों-करोड़ों फैंस को अपने मजेदार किस्से-कहानियां सुनाकर खुश कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने बचपन की शरारतों के बारे में बताया.शो के दौरान अमिताभ बच्चन को भी अपना एक किस्सा याद आ गया. उन्होंने बताया कि "एक बार मैं कंबल में घुसकर रेडियो पर एक मैच की कमेंट्री सुनने की कोशिश कर रहा था और तभी मेरी मां ने मुझे पकड़ लिया और मेरी पिटाई हो गई." अनुष्का और विराट ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) अब मुंबई (Mumbai) के पास आलीशान अलीबाग (Alibaug) इलाके में आठ एकड़ के फार्महाउस के मालिक बन गए हैं। फार्महाउस अलीबाग के एक गांव जीराड के पास 8 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. मीडिया रिपोट्स के अनुसार, अनुष्का और विराट ने संपत्ति हासिल करने के लिए लगभग 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए हैं . फतेही से दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पहली बार पूछताछ ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पहली बार पूछताछ की। उनसे 6 घंटे में करीब 50 सवाल किए गए। इसमें सुकेश से आपने गिफ्ट कब लिए? आप उनसे कहां मिलीं? जैसे सवाल थे। सूत्रों के मुताबिक, पूरी पूछताछ में नोरा ने सहयोग किया। इस केस में ED एक्ट्रेस से 3 बार पूछताछ कर चुकी है। पांच साल बाद वापस आ रहा झलक दिखला जा डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा पांच साल बाद वापस आ रहा है। इसे करण जौहर, माधुरी दीक्षित नेने और नोरा फतेही जज कर रहे हैं और होस्ट मनीष पॉल हैं। शो में कुल 12 प्रतिभागी हैं। तमिल सिंगर बंबा बाक्या का 49 साल की उम्र में निधन तमिल सिंगर बंबा बाक्या का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंबा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वह इसका इलाज भी करवा रहे थे।