Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
01-Sep-2022

फिल्मी अवतार में भगवान गणेश! फिल्मी अवतार में भगवान गणेश! 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया गया। देश के कई हिस्सों में भगवान गणेश की मूर्तियां पंडाल और घरों में स्थापित की गईं। बॉलीवुड सितारे हों या फिर आम आदमी हर कोई बप्पा को अपने घर लेकर आया है। इसी बीच भगवान गणेश की कई मूर्तियों पर फिल्मी टच देखने को मिला है। कहीं बप्पा पुष्पा लुक में विराजते देखे गए तो कहीं RRR का राम चरण लुक चर्चा में रहा। गणेश चतुर्थी के मौके पर देश भर में ऐसी कई मूर्तियां स्थापित की गईं हैं, जो बॉलीवुड और साउथ फिल्मों से इंस्पायर हैं। राजू श्रीवास्तव की सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। उनके भाई ने बताया कि राजू को 100 डिग्री बुखार है। ऐसे में डॉक्टरों ने वेंटिलेटर न हटाने का फैसला लिया है। हालांकि, उनकी हार्ट बीट, बीपी और ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल है। एक दिन पहले डॉक्टर वेंटिलेटर हटाने पर विचार कर रहे थे। मगर, उनको फिर से बुखार आने पर डॉक्टरों ने अपना फैसला बदल दिया। मनी लॉन्ड्रिंग केस की चार्जशीट में ED ने बड़े खुलासे 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस की चार्जशीट में ED ने बड़े खुलासे किए हैं। मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सिर्फ घोड़ा, बिल्ली और ज्वेलरी ही गिफ्ट नहीं की थी, बल्कि एक्ट्रेस के लिए श्रीलंका में एक घर भी खरीदा था। बहरीन और मुंबई में भी एक-एक घर लेने के लिए एडवांस दे चुका था। बहरीन में जैकलीन के पेरेंट्स रहते हैं। शाहिद के फैन ने उनका एक फनी वीडयो एडिट किया शाहिद कपूर के फैन ने हाल ही में उनका एक फनी वीडयो एडिट किया, जिसमें वो अनुपमा के आईकॉनिक सीन को रिक्रिएट कर रहे हैं। दरअसल शाहिद के फैन ने अनुपमा का आयकॉनिक सीन रिक्रिएट को किया, जिसमें शाहिद के छोटे-छोटे क्लिप्स के जरिए फैन ने फनी वीडियो तैयार किया। शाहिद को अपना यह वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने खुद भी सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किया। अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से अमिताभ बच्चन का लुक सामने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया है। हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिग बी प्रभास्त्र से लड़ते नजर आ रहे हैं।