Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Sep-2022

MP में घूम रहा सीरियल किलर! MP में घूम रहा साइको किलर! उतार रहा मौत के घाट, पुलिस ने स्कैच जारी किया में सागर में सिरफिरा सीरियल किलर घूम रहा MP के सागर में सिरफिरा सीरियल किलर घूम रहा है। इसके निशाने पर चौकीदार हैं। ये ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को मौत के घाट उतार रहा है। सागर में सिलसिलेवार 4 चौकीदारों की हत्या कर चुका है। वारदात का पैटर्न एक जैसा है, जिससे पुलिस को किसी सीरियल किलर के होने का संदेह है। लगातार हो रही हत्याओं से शहर के लोग दहशत में हैं। अब तक की जांच में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें संदिग्ध सफेद शर्ट और हाफ पैंट पहने दिखा है। पुलिस ने संदिग्ध का स्कैच जारी किया है। एमपी कांग्रेस में फेरबदल एनपी प्रजापति की छुट्टी प्रदेश में कांग्रेस में फेरबदल का दौर जारी है. बाल कांग्रेस के बाद एनपी प्रजापति की अब मंडलम सेक्टर प्रभारी पद से भी छुट्टी कर दी है पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अशोक सिंह को मंडलम सेक्टर का प्रदेश प्रभारी बनाया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया मंदसौर जिले में एक कार से 66 किलोग्राम नशीला पदार्थ पकड़ा गया है. मामला मंदसौर जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मंदसौर में 66 किलोग्राम नशीला पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया गया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है भोपाल में नगर निगम की रिकॉर्ड वसूली राजधानी भोपाल में प्रापर्टी टैक्स जमा कराने वालों को नगर निगम ने छह प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया था. जिसके बाद भोपाल नगर निगम में रिकॉर्ड वसूली हुई है. प्रदेश में फिलहाल कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं प्रदेश में फिलहाल कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं है, फिर भी बादल बरस रहे हैं। भोपाल में गुरुवार सुबह कुछ देर तीखी धूप के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। जबलपुर-ग्वालियर समेत प्रदेश के सभी शहरों में बाैछारें गिर सकती हैं।