Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Aug-2022

MP में थूकने पर बड़ा विवाद! TI को भी मारने दौड़े मध्यप्रदेश के ग्वालियर के हजीरा चंदन नगर स्थित नई बस्ती निवासी अजीत सिंह भदौरिया और पड़ोसी विपिन तोमर में थूकने की बात को लेकर शनिवार देर रात विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। हजीरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने के बाहर दोनों पक्ष फिर भिड़ गए। समझाने पर भी नहीं माने तो पुलिस ने अजीत और विपिन दोनों पर सख्ती की। दोनों पक्षों पर क्रॉस मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया। vahi मारपीट में घायल अजीत नामक युवक तो स्ट्रैचर पर खड़ा होकर ही TI मनीष धाकड़ पर हमला करने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने और बल बुलाया और फिर हमलावर युवक और उसके रिश्तेदारों को पीटकर घसीटते हुए थाने ले गई। 62 से 65 होगी रिटायरमेंट की उम्र! मध्य प्रदेश के आठ लाख कर्मचारियों को सरकार खुशखबरी देने जा रही है. मध्य प्रदेश कर्मचारी आयोग की ने सरकार से सिफारिश की है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी जाए. अब इस प्रस्ताव पर तृतीय कर्मचारी संघ ने विरोध जताया है. उन्होंने इस प्रस्ताव को युवाओं के विरोध में बताया है. सीएम शिवराज ने की समीक्षा सीएम शिवराज ने सिंगरौली, पन्ना जिले के बाद सोमवार को शहडोल जिले की समीक्षा की है. उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सीएम हाउस से शहडोल एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से की. कॉक्टेल्स एंड ड्रीम्स पब में रविवार रात जमकर मारपीट इंदौर के कॉक्टेल्स एंड ड्रीम्स पब में रविवार रात जमकर मारपीट हो गई। पब के अंदर कहासुनी और गाली-गलौज के बीच शुरू हुआ विवाद दो गुटों के बीच मारपीट में बदल गया। दोनों तरफ के युवा पब के अंदर लड़ते-लड़ते सड़क पर आ गए। यहां बाउंसरों ने दोनों पक्षों को अलग किया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन इससे पहले ही सभी लोग भाग निकले। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल में बादल छाए मध्यप्रदेश में जहां भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल में बादल छाए हुए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश में झमाझम बारिश के कारण इससे सटे मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड, बघेलखंड और जबलपुर में अच्छी बारिश हो रही है। उधर, पानी की लगातार आवक से जबलपुर में बरगी बांध के 6 और गेट खोलने का निर्णय लिया गया है।